T Natarajan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हाल ही में किया गया। टीम की घोषणा से पहले माना जा रहा था कि आईपीएल 2024 में गेंद से कमाल का प्रदर्शन कर रहे सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन को मौका मिल सकता है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ लेकिन इसके बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच जेम्स फ्रैंकलिन ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि नटराजन की जल्द ही भारतीय टीम में वापसी होगी।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले जेम्स फ्रैंकलिन ने बात करते हुए कहा, ‘भारत में कई क्वालिटी खिलाड़ी हैं। वह सिर्फ उन चीजों को नियंत्रित कर सकते हैं, जो उनके हाथ में हैं। टी20 में नटराजन का मजबूत पक्ष बिल्कुल उनकी यॉर्कर है। यही कारण है कि वह टीम के लिए बहुत अहम हैं। अगर वह इसी तरह से प्रदर्शन करते रहे और अपनी फॉर्म को पूरे आईपीएल के दौरान बरकरार रख सकते हैं तो वह भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।’
टी नटराजन भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। वह अब तक अपने करियर में 1 टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। टेस्ट और वनडे में नटराजन ने 3-3 विकेट लिए हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अपने करियर में आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 28 मार्च, 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में खेला था।
नटराजन के लिए प्रदर्शन के लिहाज से यह साल काफी शानदार जा रहा है। वह फिट भी लग रहे हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में अभी तक 8 पारियों में 8.96 के इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 15 विकेट चटकाए हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों में शामिल हैं।
बद्रीनाथ ने लगाया चयनकर्ताओं पर पक्षपात का आरोप
भारत के पूर्व क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने टी नटराजन का भारतीय टीम में चयन नहीं होने के बाद बीसीसीआई के चयनकर्ताओं पर पक्षपात का आरोप लगाया था। बद्रीनाथ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था, ‘तमिलनाडु के कुछ क्रिकेटरों को आगे बढ़ने के लिए दोगुना या उससे अधिक प्रदर्शन क्यों करना पड़ता है? उन्हें अधिक सपोर्ट नहीं मिल रहा है। टी नटराजन को निश्चित रूप से वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए था।’