Pat Cummins: आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली तीन टीमों के नाम सामने आ चुके हैं, जिसमें सनराइज़र्स हैदराबाद भी शामिल है। हैदराबाद की टीम को आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला खेलना था लेकिन लगातार बारिश के कारण टॉस भी हो पाया और मैच को रद्द कर दिया गया। रद्द मुकाबले के कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला और इसी वजह से पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम सनराइज़र्स हैदराबाद एक मैच शेष रहते 15 अंक लेकर प्लेऑफ में पहुँच गई है। कमिंस की अगुवाई में हैदराबाद के टॉप 4 में जगह बनाने से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और उनकी काफी तारीफ भी हो रही है।
सनराइज़र्स हैदराबाद ने ऑक्शन के दौरान पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा था और उन्हें ऑक्शन इतिहास का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था। हालाँकि, उस समय फ्रेंचाइजी पर कमिंस के ऊपर इतनी अधिक धनराशि खर्च करने पर सवाल भी उठे थे क्योंकि इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का आईपीएल रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं था लेकिन हैदराबाद ने उनके ऊपर भरोसा जताया और कप्तानी भी सौंप दी। कमिंस ने भी निराश नहीं किया और पहले ही प्रयास में सनराइज़र्स हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचा दिया।
कप्तानी के मामले में पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अच्छा किया है। उन्होंने एक साल के अंदर ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप भी जितवाया। वहीं, अब आईपीएल में भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। उनकी तारीफ में सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं और मीम्स आ रहे हैं।
पैट कमिंस को लेकर आये मीम्स और प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(पैट कमिंस के एक और ट्रॉफी लोड हो रही है)
(जब पैट कमिंस को SRH का कप्तान नियुक्त किया गया, तो कोई भी उनके बारे में नहीं रहा था कि वह टीम को प्लेऑफ़ में ले जायेंगे। उनके पास उत्कृष्ट नेतृत्व गुणवत्ता है और तेलुगु संस्कृति में एक कल्ट व्यक्ति बन गए हैं।)
(पैट कमिंस बिना किसी संदेह के क्रिकेटर ऑफ द डिकेड है।)
(सनराइजर्स हैदराबाद को चार साल बाद प्लेऑफ में वापस देखना शानदार है।)
(उन सभी लोगों के लिए जो हम पर हँसे जब हमने पैट कमिंस को 20 करोड़ में खरीदा था, मैं यहां आपको सूचित करने के लिए हूं कि अपना कमबख्त मुंह बंद रखें।)