Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans: आईपीएल 2024 के 66वें मैच में आज सनराइज़र्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टक्कर होनी थी लेकिन हैदराबाद में हो रही लगातार बारिश के कारण मुकाबले को लम्बे इंतज़ार के बाद रद्द कर दिया गया। मैच के रद्द होने की वजह से दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक साझा हुआ, जिससे हैदराबाद की टीम के अब 13 मैचों में 15 अंक हो गए हैं और वह प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है। वहीं, गुजरात की टीम ने 12 अंक के साथ मौजूदा सीजन में अपना सफर समाप्त किया।
हैदराबाद में मैच से कुछ घंटों पहले बारिश ने दस्तक दी और फिर मैदान काफी गीला हो गया था। इसको लगातार सुखाने का प्रयास किया गया और फिर शाम 8 बजे टॉस और 8 बजकर 15 मिनट पर खेल के शुरू होने की घोषणा हुई। हालाँकि, टॉस की तैयारी चल रही थी, तभी बारिश ने फिर से दस्तक दे दी और इसके बाद मौका नहीं मिला। काफी इंतजार के बाद अंपायरों ने स्थिति में सुधार नहीं देखा और फिर मुकाबले को रद्द कर दिया।
बता दें कि गुजरात टाइटंस का पिछला मैच भी बारिश के कारण ही रद्द हुआ था और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी। उस मुकाबले में टीम का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होना था लेकिन अहमदाबाद में लगातार बारिश के कारण टॉस भी संभव नहीं हो पाया था।
सनराइज़र्स हैदराबाद ने बनाई प्लेऑफ में जगह
सनराइज़र्स हैदराबाद को रद्द मुकाबले से 1 अंक मिला और अब उसके 13 मैचों में 15 अंक हो गए हैं और प्लेऑफ में कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है। हैदराबाद के आगे बढ़ने से दिल्ली कैपिटल्स को नुकसान हुआ है। दिल्ली के 14 अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट काफी ख़राब है। ऐसे में ऋषभ पंत की टीम अब बाहर हो गई है। हैदराबाद के पास अब टॉप 2 में जगह बनाने का मौका रहेगा लेकिन इसके लिए उसे अपना अंतिम लीग मुकाबला जीतना होगा। वहीं, उम्मीद करनी होगी कि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम राजस्थान रॉयल्स को हरा दे। अगर ये दोनों समीकरण संभव हुए तो फिर पैट कमिंस की टीम पहले क्वालीफ़ायर में खेलती नजर आएगी।