Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans toss delay: आईपीएल 2024 में सीजन का 66वां मैच आज सनराइज़र्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच है। दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है लेकिन इस मुकाबले के टॉस में बारिश की वजह से देरी देखने को मिली है और अब टॉस शाम 7 बजे नहीं होगा। हैदराबाद में कुछ घंटे पहले बारिश हुई और अभी भी बादल छाये हुए हैं। मैदान को सुखाने की कोशिश की जा रही है और अभी भी कुछ हिस्सों को कवर्स से ढका हुआ है। इसी वजह से टॉस में देरी हुई है।
इस मुकाबले की अहमियत प्लेऑफ के लिहाज से काफी ज्यादा है, क्योंकि सनराइज़र्स हैदराबाद ने अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। हालाँकि, गुजरात टाइटंस को उतना फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि टीम पहले ही टॉप 4 की रेस से बाहर हो चुकी है। हैदराबाद की टीम के 12 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हैं और टीम चौथे स्थान पर है। वहीं, गुजरात की टीम 13 मैच में 5 जीत और एक रद्द मुकाबले के कारण 11 अंक लेकर आठवें स्थान पर है।
अगर मुकाबला रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा, जिससे दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जयटंस की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें पूरी तरह से समाप्त हो जाएँगी। हैदराबाद के 15 अंक हो जायेंगे और दिल्ली पहले ही अपने सारे लीग मैच खेल चुकी है और उसके 14 ही अंक हैं। वहीं, लखनऊ की टीम का एक मैच शेष है लेकिन उसके भी 12 अंक हैं। ऐसे में एलएसजी भी सिर्फ 14 अंक ही हासिल कर सकती है। इस तरह इन दोनों टीमों की नजरें भी आज के मुकाबले पर होंगी।
आईपीएल 2024 के 66वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, मयंक अग्रवाल, मयंक मार्कन्डे, नीतीश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, सनवीर सिंह, शाहबाज अहमद, टी नटराजन, उमरान मलिक, उपेंद्र सिंह यादव, वॉशिगंटन सुंदर, ट्रैविस हेड, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झाठावेध सुब्रमण्यन, विजयकांत व्यासकान्त
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, स्पेंसर जॉनसन, शाहरुख खान, उमेश यादव, गुरनूर सिंह बरार, कार्तिक त्यागी, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, मानव सुथार, संदीप वारियर, बीआर शरथ