इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में आज मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सनराइजर्स के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। मुंबई के लिए अच्छी बात यह है कि टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने बुमराह की जमकर तारीफ की है।
स्टार स्पोर्ट्स पर जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो वह शानदार दिख रहे हैं। अगर दुनिया में कोई संपूर्ण टी20 गेंदबाज हैं तो वह बुमराह हैं। वहीं मैच में जसप्रीत बुमराह और क्लासेन के बीच मुकाबला देखने लायक होगा। क्लासेन इस समय दुनिया के सबसे इनफॉर्म टी20 बल्लेबाज हैं। वह मजाक-मजाक में छक्के लगा रहे हैं। वह टीम को केकेआर के खिलाफ लगभग असंभव सी जीत दिलाने के करीब थे।’
ब्रॉड ने आगे कहा, "मैं जसप्रीत बुमराह को आते ही यॉर्कर डालते देखना चाहता हूं। क्लासेन काफी कॉन्फिडेंट हैं। वह सामने और लंबे हिट लगा रहे हैं। वह काफी ताकतवर खिलाड़ी हैं। ऐसे में मैं इन दोनों के बीच की जंग देखने का इंतजार नहीं कर सकता। यदि क्लासेन ने अभी तक बुमराह को नहीं खेला है तो यह उनके लिए काफी मुश्किल होगा। क्योंकि बुमराह के खिलाफ खेलना आसान नहीं है।"
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह इस समय कमाल की लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ गेंद से कमाल करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 13 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। ऐसे में मुंबई इंडियंस का खेमा और उनके फैंस यही चाहेंगे कि बुमराह गेंद से कमाल दिखाएं और अपनी टीम को सीजन की पहली जीत दिलाएं।