इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन में शुक्रवार, 5 अप्रैल को दो सबसे मजबूत टीम सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (SRH vs CSK) के बीच मुकाबला खेला जायेगा। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने दो लगातार जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला गंवाया, तो दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले तीन मुकाबलों में केवल 1 में ही जीत प्राप्त की है। दोनों टीमों की निगाहें जीत की पटरी पर लौटने की होगी।
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमें अभी तक 19 बार एक दूसरे से मुकाबला करती नजर आई है। इन 19 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है। चेन्नई ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो 5 में हैदराबाद को जीत मिली है। बात अगर SRH के घरेलू मैदान राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की करें, तो यहाँ मुकाबला बराबरी का रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए 4 मुकाबलों में 2 सुपर किंग्स ने जीते तो 2 में ही सनराइजर्स को जीत मिली है।
संभावित एकादश
SRH
ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक।
CSK
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविन्द्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, समीर रिजवी, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मथीसा पथिराना, दीपक चाहर, महीश तीक्ष्णा।
पिच और मौसम की जानकारी
राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच पर हुए पिछले मुकाबले में आईपीएल का इतिहास रचा गया था। बल्लेबाजी पिच पर मेजबान और मुंबई इंडियंस की टीम मिलकर 523 रन बनाये थे। इस मैच में भी चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम की बात करें तो तापमान 37 डिग्री तक रहेगा जबकि बारिश होने के कोई आसार नहीं है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।