IPL 2024: लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2024 के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के घर में रोमांचक मैच में हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिली और इस बीच दो खिलाड़ियों ने शतक भी लगाए।चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक लगाया और शिवम दुबे ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद रहते हुए शतक लगाया और अपनी टीम को आखिरी ओवर में जीत दिलाई। इस जीत के साथ LSG पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गए हैं और CSK को झटका लगा है, वो 5वें स्थान पर खिसक गए हैं।प्लेऑफ की रेस काफी ज्यादा दिलचस्प हो गई है और इसके अलावा ऑरेंज कैप की रेस में ऋतुराज ने तगड़ी छलांग लगाई है। वो दूसरे स्थान पर आ गए हैं और रोहित शर्मा टॉप 5 से बाहर हो गए हैं। पर्पल कैप की लिस्ट में अभी भी जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर बने हुए हैं।IPL 2024 पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है:1) राजस्थान रॉयल्स - 8 मैचों के बाद 14 अंक2) कोलकाता नाइटराइडर्स - 7 मैचों के बाद 10 अंक3) सनराइजर्स हैदराबाद - 7 मैचों के बाद 10 अंक4) लखनऊ सुपरजायंट्स - 8 मैचों के बाद 10 अंक5) चेन्नई सुपर किंग्स - 8 मैचों के बाद 8 अंक6) गुजरात टाइटंस - 8 मैचों के बाद 8 अंक7) मुंबई इंडियंस - 8 मैचों के बाद 6 पॉइंट्स8) दिल्ली कैपिटल्स - 8 मैचों के बाद 6 पॉइंट्स9) पंजाब किंग्स - 8 मैचों के बाद 4 पॉइंट्स10) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 8 मैचों में दो पॉइंट्सIPL 2024 में सबसे ज्यादा रन किन 3 बल्लेबाजों ने बनाए हैं?1- विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): 8 मैचों के बाद 379 रन2- ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स): 8 मैचों के बाद 349 रन3- ट्रैविस हेड (सनराइजर्स हैदराबाद): 6 मैचों के बाद 324 रनIPL 2024 में किन तीन गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट?1- जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस): 8 मैचों के बाद 13 विकेट2- युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स): 8 मैचों के बाद 13 विकेट3- हर्षल पटेल (पंजाब किंग्स): 8 मैचों के बाद 13 विकेट