IPL 2024: "ग्लेन मैक्सवेल अकेले दम पर एक मैच जिताएंगे"- प्लेऑफ से पहले आरसीबी के ऑलराउंडर को लेकर आया बड़ा बयान

ग्लेन मैक्सवेल ने अंतिम लीग मैच में आरसीबी के लिए अहम भूमिका निभाई थी (Photo: BCCI)
ग्लेन मैक्सवेल ने अंतिम लीग मैच में आरसीबी के लिए अहम भूमिका निभाई थी (Photo: BCCI)

Glenn Maxwell: आईपीएल 2024 में ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। लीग स्टेज में उन्हें कुछ मुकाबलों में बाहर भी बैठना पड़ा लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अंतिम लीग मुकाबले में उनकी वापसी हुई और उन्होंने अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। बेंगलुरु की टीम को अब एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना करना है। प्लेऑफ के मैचों से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम की बड़ी प्रतिक्रिया आई है और उन्हें उम्मीद है कि मैक्सवेल नॉकआउट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

अकरम ने ग्लेन मैक्सवेल द्वारा 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी को याद किया। दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने उस मैच में नाबाद दोहरा शतक बनाया था और अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिलाई थी।

मौजूदा आईपीएल सीजन में मैक्सवेल के बल्ले से 9 मैचों में 6.50 की औसत से सिर्फ 52 रन आये हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 6 सफलताएं हासिल की हैं। पिछले मुकाबले में उन्होंने 5 गेंद का सामना किया था और 16 रन बनाये थे, जबकि गेंदबाजी में 4 ओवर के स्पेल के दौरान 25 रन देकर चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ का बड़ा विकेट चटकाया था।

वसीम अकरम ने ग्लेन मैक्सवेल को लेकर क्या कहा?

स्पोर्ट्सकीड़ा के 'मैच की बात' पर वसीम अकरम ने कहा,

उच्च जोखिम, उच्च इनाम। ग्लेन मैक्सवेल अकेले दम पर आरसीबी के लिए नॉकआउट मैच जीतेंगे। आपको ड्रेसिंग रूम में उनके साथ शांत रहना होगा। मुझे पता है कि यह निराशाजनक है। यह उनके लिए भी निराशाजनक होना चाहिए। मुझे पता है कि ऑस्ट्रेलियाई और विशेषकर मैक्सवेल कितने प्रतिस्पर्धी हैं और वह कितना सफल होना चाहते हैं। याद कीजिए अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में उनकी पारी, क्रैम्प थे, चल नहीं पा रहे थे, एक हाथ से खेले थे और 200 रन बनाए थे।

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स ने अपना लीग स्टेज का सफर 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर समाप्त किया था। इसी वजह से अब उसे एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा, जिसमें उसका सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम को क्वालीफ़ायर 2 में क्वालीफ़ायर 1 हारने वाली टीम से भिड़ना होगा और विजेता को फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा। इस तरह आरसीबी को ट्रॉफी जीतने के लिए कुल तीन मुकाबले अभी जीतने होंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now