इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का धमाकेदार आगाज हो चुका है। इस लीग के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से मात दी। हालांकि इस मैच में आरसीबी के स्टार खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने घरेलू मैदान चेपॉक पर शानदार 38 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी के दमपर ही बेंगलुरु की टीम 173 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई। मुकाबले के बाद, दिनेश कार्तिक ने इस मैदान को लेकर अपनी खास याद का जिक्र किया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिनेश कार्तिक चेपॉक स्टेडियम में अपनी खास याद के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जब मैं 8-9 साल का था तो मैं पहली बार यहां स्कूल टूर्नामेंट खेलने आया था। उस स्कूल का नाम चेट्टीनाड विद्याश्रम था। उसके बाद मैं कुवैत चला गया और कुछ सालों बाद वापस आया। वापस आकर मैं डॉन बास्को स्कूल में गया, जहां मैं कुछ सालों तक खेला। फिर जाकर मैं सेंट बेडे स्कूल में गया। इस तरह से मेरे क्रिकेट के सफर की शुरुआत हुई। उस समय से मैं क्रिकेट को संजीदगी से लेने लगा।’
दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, ‘आज मैं इस ग्राउंड पर बैठा हूं। यहां पर मेरे जीवन का ज्यादा समय बीता है और सभी युवाओं की तरह मैं भी इस ग्राउंड में बॉल बॉय था। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मुकाबले में मैं बैठा था, जब सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 155 रनों की शतकीय पारी खेली थी।’
चेन्नई और बेंगलुरु की समानता के बारे में कार्तिक ने कहा, ‘दोनों एक जैसे हैं बस कुछ अंतर है। दोनों शहरों में सांबर मिलता है। चेन्नई में यह थोड़ा मसालेदार मिलता है और बेंगलुरु में थोड़ा मीठा। चेन्नई में डोसा थोड़ा पतला होता है, जबकि बेंगलुरु में थोड़ा मोटा। एक क्रिकेटर के रूप में पहली बार मैं चेन्नई से बेंगलुरु गया था। ऐसे में बेंगलुरु मेरे दिल के काफी करीब है।’