T20 World Cup के लिए भारतीय स्क्वाड से नजरअंदाज किये गए रिंकू सिंह से रोहित शर्मा ने की खास मुलाकात, वीडियो आया सामने

Neeraj
रोहित शर्मा और रिंकू सिंह (photos: X)
रोहित शर्मा और रिंकू सिंह (photos: X)

Rohit Sharma With Rinku Singh: आईपीएल 2024 में 3 मई को मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए केकेआर का स्क्वाड पहले ही वेन्यू पर पहुंचा हुआ है। इस बीच केकेआर के प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह से खास मुलाकात की। दोनों की इस प्यारी मुलाकात ने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लिया।

रोहित शर्मा ने रिंकू सिंह के साथ की मुलाकात

मंगलवार को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा की थी, जिसमें रिंकू सिंह को जगह नहीं दी गई। इस बात से भारतीय फैंस काफी गुस्से में दिखे, क्योंकि रिंकू ने अब तक मिले हर मौके को भुनाते हुए खुद को बखूबी साबित किया है।

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने अब तक खेले 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 89 की औसत और 176.2 के स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाये हैं, जिसमे दो अर्धशतक भी शामिल हैं।

गुरुवार को मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने रिंकू को स्क्वाड में ना चुने जाने को सबसे कठिन फैसला बताया। उन्होंने कहा, 'यह सबसे कठिन फैसला था जिस पर हमने चर्चा की। उसने कुछ भी गलत नहीं किया है, साथ ही शुभमन गिल भी। हम प्रयास करना चाहते थे और हमारे पास पर्याप्त विकल्प रहे। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसका रिंकू सिंह से कोई लेना-देना नहीं है। शानदार बल्लेबाजों के साथ, एक अतिरिक्त बल्लेबाज है जो बाहर बैठता है। वह अभी भी रिजर्व खिलाड़ियों में से एक है। यह उसके लिए थोड़ा कठिन है, लेकिन आप केवल 15 ही चुन सकते हैं।'

प्रेस कॉन्फ्रेन्स के खत्म होने के बाद, रोहित शर्मा वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे। जहाँ उनकी टीम मुंबई इंडियंस भी केकेआर की टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहा रही थी। इस दौरान हिटमैन ने श्रेयस अय्यर और कुछ युवा खिलाड़ियों से मिलने के बाद, रिंकू से मुलाकात की। दोनों के बीच कुछ समय बातचीत हुई और फिर गौतम गंभीर भी हिटमैन से मिलने पहुंच गए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now