IPL 2024 : युजवेंद्र चहल ने बल्लेबाजी में दिखाया अपना जलवा, प्रैक्टिस सेशन में जबरदस्त हिट लगाते आये नजर, देखें वीडियो 

Picture Courtesy: Rajasthan Royals Twitter Snapshots
Picture Courtesy: Rajasthan Royals Twitter Snapshots

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपना दूसरा मुकाबला ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के खिलाफ खेलेगी। यह मैच 28 मार्च को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसके लिए राजस्थान की टीम अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच आरआर के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रैक्टिस सेशन के दौरान वह बड़े हिट लगाते नजर आ रहे हैं।

Ad

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 17वें सीजन में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी। संजू सैमसन एंड कंपनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से मात दी थी। इस जीत के हीरो सैमसन रहे थे, जिन्होनें 52 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाये थे। इस मैच में युजवेंद्र चहल ने बढ़िया गेंदबाजी की थी और अपने तीन ओवर के स्पेल में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया था।

राजस्थान का स्क्वाड अब दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगा। प्रैक्टिस सेशन के दौरान युजवेंद्र चहल अपनी बल्लेबाजी पर भी काम करते नजर आये। उन्होंने थ्रोडाउन पर कुछ बेहद आकर्षक शॉट खेले और उनकी बल्लेबाजी देखकर सभी काफी प्रभावित भी हुए।

आरआर ने इस वाकये का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा,

युजी भाई, टीपी अंकल और उनकी शॉर्ट ट्रेनिंग कहानी।
Ad

"मैंने अब तक युजवेंद्र चहल से बेहतर लेग स्पिनर या बड़े दिल वाला लेग स्पिनर नहीं देखा है"- हरभजन सिंह

पूर्व भारतीय ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में युजवेंद्र चहल को सीमित ओवरों के फॉर्मेट में टीम इंडिया में शामिल ना करने के फैसले को लेकर चयनकर्ताओं के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। इस संदर्भ में टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत के दौरान हरभजन ने कहा था,

हम ऐसा क्यों कह रहे हैं या सोच रहे हैं कि चहल के राष्ट्रीय टीम में वापसी के रास्ते बंद हो चुके हैं? वास्तव में मैंने अब तक उनसे बेहतर लेग स्पिनर या बड़े दिल वाला लेग स्पिनर नहीं देखा है। मैं सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की बात कर रहा हूँ। ये पहेली है जो सुलझने का नाम नहीं ले रही।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications