भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इंजरी के बाद फिर से कमबैक करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। सूर्यकुमार दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चोटिल हो गए थे। टी20 सीरीज के आखिरी मैच में उन्हें टखने में चोट लग गई थी। इसके बाद जर्मनी में सूर्या की स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई थी और इन दिनों वो नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं।
गुरुवार को सूर्या ने इंस्टाग्राम में अपने ट्रेनिंग सेशन का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वो अलग-अलग तरह के वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। सूर्या ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,
काम चालू है दोस्तों जल्द मिलते हैं।
सूर्या के इस वीडियो को देखने से पता चल रहा है कि शायद वह मुंबई इंडियंस के शुरुआती मुकाबलों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालाँकि, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से पहले उन्हें एनसीए से पूरी तरह से फिट होने का प्रमाण लेना होगा।
गौरतलब है कि 33 वर्षीय सूर्या की गिनती टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है। उन्हें 360 डिग्री बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है। आईपीएल के पिछले सीजन में भी सूर्या का प्रदर्शन काफी दमदार रहा था। वह 16वें सीजन में मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
सूर्या ने 16 मैचों में 43.21 की औसत और 181.13 के स्ट्राइक रेट से 605 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले थे। आगामी सीजन में भी मुंबई के फैंस और फ्रेंचाइजी को सूर्या से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
आईपीएल के 17वें सीजन में हार्दिक पांड्या एंड कंपनी अपने सफर का आगाज 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से करेगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा।