Tristan Stubbs on Kuldeep Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रदर्शन अब तक मिला जुला रहा है। दिल्ली की टीम ने अभी तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें 6 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स 12 अंक के साथ पांचवें स्थान पर बनी हुई है। दिल्ली टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता अभी भी खुला हुआ है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स में शामिल दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने कुलदीप यादव को लेकर खास खुलासा किया है।
कुलदीप यादव अपने हथियार छुपाकर रखते हैं
द ग्रेड क्रिकेटर के पॉडकास्ट में पहुंचे ट्रिस्टन स्टब्स से कुलदीप यादव को लेकर सवाल किया गया। स्टब्स से पूछा गया कि आपके टीम के खिलाड़ी कुलदीप यादव रॉन्ग वन का काफी अच्छा इस्तेमाल करते हैं। क्या वह आपको नेट्स में यह गेंद करते हैं। सवाल का जवाब देते हुए स्टब्स ने कहा, ‘नहीं वह मेरे सामने गेंदबाजी नहीं करते हैं। मैंने कई बार कोशिश की है कि मैं उन्हें खेलूं लेकिन वह मुझे गेंदबाजी नहीं करते हैं। मेरे अनुसार वह अपनी गेंदों को मिस्ट्री बनाकर रखना चाहते हैं। मैंने कई बार कोशिश की है लेकिन उन्होंने गेंदबाजी नहीं की है।’
स्टब्स का जवाब सुन उनसे फिर सवाल किया गया कि क्या यह टी20 वर्ल्ड कप को लेकर है, जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच हो सकता है। इस पर स्टब्स ने कहा, ‘मुझे नहीं पता लेकिन शायद हां ऐसा ही है।’
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव मौजूदा आईपीएल सीजन में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। कुलदीप ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करते हुए 14 विकेट हासिल किए हैं। कुलदीप ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने मैच के रोमांचक मोड़ पर राजस्थान के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।
कुलदीप यादव अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए आने वाले मुकाबलों में भी गेंद से कमाल का प्रदर्शन करना चाहेंगे। फैंस यही चाहते हैं कि कुलदीप का यह शानदार फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप में भी बना रहे।