IPL 2024 : रचिन रविंद्र CSK vs LSG मुकाबले में आज क्यों नहीं खेल रहे?

Neeraj
खराब फॉर्म की वजह से रचिन रविंद्र हुए टीम से ड्राप (photo: X)
खराब फॉर्म की वजह से रचिन रविंद्र हुए टीम से ड्रॉप (photo: X)

Why Rachin Ravindra is not playing today's match: आईपीएल 2024 के 39वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रहा है। इस मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लखनऊ टीम उसी प्लेइंग XI के साथ उतरी है, जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में खेली थी। वहीं, सीएसके ने अपनी प्लेइंग XI में एक बदलाव किया है और रचिन रविंद्र की जगह डैरिल मिचेल को मौका मिला है।

LSG के खिलाफ रचिन रविंद्र को नहीं मिली प्लेइंग XI में जगह

हालाँकि, टॉस के दौरान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि रचिन रविंद्र को किस वजह से बाहर किया गया है। रचिन पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं और टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल भी जीता था। लेकिन इसके बाद उनके प्रदर्शन गिरावट आती चली गई। शायद इसी वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ड्रॉप करके मिचेल को खेलने का मौका दिया है।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में खेले 7 मैचों में 19 की औसत से 133 रन बनाये हैं, जिसमें 46 रन उनका उच्चतम स्कोर है।

दूसरी तरफ, डैरिल मिचेल अब तक अपनी 6 पारियों में ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 27 की औसत और 125 के स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाये हैं। आज मिचेल के पास अच्छा प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह पक्की करने का बेहतरीन मौका होगा।

आईपीएल के मौजूदा सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ के कधों पर सीएसके को उनका छठा टाइटल जिताने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीएसके 7 में से 4 मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब रही और अंक तालिका में चौथे नंबर पर काबिज है।

आईपीएल 2024 के 39वें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हूडा, क्विंटन डी कॉक, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मैट हेनरी, यश ठाकुर

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डैरिल मिचेल, मोइन अली, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, मथीशा पथिराना

Quick Links