Gujarat Titans: शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का मौका पाने के लिए हर हाल में अपने बाकी बचे दोनों लीग मैचों को जीतना होगा। जैसे-जैसे लीग चरण समापन की ओर बढ़ रहा है, प्लेऑफ की रेस और भी रोचक होती जा रही है। गुजरात को इस रेस में बरकरार रहने के लिए अब जीत ही चाहिए।
आज गुजरात की टीम मौजूदा सीजन में अपना 13वां लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध खेलने को तैयार है, लेकिन अहमदाबाद में मौसम ख़राब है और बारिश का खलल पड़ने की वजह से अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है। अगर आज दोनों टीमों के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो गुजरात की टीम का प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का सपना टूट जायेगा।
गुजरात टाइटंस मैच रद्द होने पर बाहर होगी
मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ेगा। इसके बाद अगर जीटी अपने अखिरी लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद को हराने में सफल भी रहती है, तो उसके कुल 13 अंक होंगे। सीएसके और एसआरएच के पहले से 14-14 अंक हैं। अगर दोनों टीमें अपने-अपने आखिरी लीग मैच जीत लेंगी तो उनके 16-16 अंक हो जायेंगे। वहीं, अगर उन्हें हार मिलती है तो भी दोनों टीमों के अंक जीटी से ज्यादा रहेंगे। ऐसे में जीटी के लिए क्वालीफाई करने का कोई मौका ही नहीं बचेगा। इस तरह पिछले सीजन की उपविजेता का आईपीएल 2024 का सफर खत्म हो जायेगा।
क्रिकबज के मुताबिक, एक बार बारिश रुकने के बाद मैच शुरू होने की उम्मीद लग रही थी, लेकिन कवर हटने से पहले फिर से बारिश शुरू हो गई है और अभी भी जारी है।
गौरतलब हो कि आईपीएल के 17वें सीजन के प्लेऑफ में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सबसे पहले क्वालीफाई कर चुकी है। अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को मात देने के बाद केकेआर ने 18 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए क्वालीफाई किया है। वहीं, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स एलिमिनेट हो चुकी है। अब देखने वाली बात होगी कि टॉप 4 में बाकी कौन सी 3 टीमें जगह बनाने में सफल होती हैं।