Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर आसानी के साथ दो चरण में विभाजित हो सकता है। पहले चरण में आरसीबी की टीम लग रहा था कि आसानी के साथ बाहर हो जाएगी और टीम ने अपने सात में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत दर्ज की थी। वहीं, दूसरे चरण की शुरुआत भी हार के साथ हुई थी लेकिन इसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और लगातार पांच जीत दर्ज कर चुकी है। इसी प्रदर्शन के कारण बेंगलुरु की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं, अब आरसीबी के प्रमुख तेज गेंदबाज यश दयाल ने बताया है कि किस चीज की वजह से टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है।
रविवार को आईपीएल 2024 के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराया और मौजूदा सीजन में अपनी छठी एवं लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। इस जीत के साथ अंक तालिका में आरसीबी 12 अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुँच गई है। प्लेऑफ में जाने के लिए बेंगलुरु की टीम को हर हाल में अपना अंतिम मुकाबला जीतना होगा, जबकि अन्य टीमों के नतीजों का भी साथ चाहिए होगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आक्रामक एप्रोच से मदद मिली - यश दयाल
दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल ने टीम की शानदार वापसी के लिए आक्रामक एप्रोच को श्रेय दिया है। उन्होंने कहा,
"एक सकारात्मक बदलाव आया है। यहां तक कि जब हम हार रहे थे, तब भी कोई किसी पर इल्जाम नहीं लगा रहा था। यह सहायक माहौल, एक नए आक्रामक एप्रोच के साथ मिलकर, आरसीबी के लिए जीत का फार्मूला प्रतीत होता है। एक सकारात्मक बदलाव आया है। यहां तक कि जब हम हार रहे थे, तब भी कोई किसी को इशारा नहीं कर रहा था, इसलिए यह एक बड़ा सकारात्मक बिंदु है। पूरे सत्र में हम सकारात्मक रहे। और अब हम और अधिक आक्रामक हो गए हैं।"
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपना अंतिम लीग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। अगर आरसीबी बड़े अंतर से जीत दर्ज करती है तो फिर उसके पास आगे जाने का मौका रहेगा।