गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज यश ठाकुर (Yash Thakur) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इस मैच में उन्हें क्या ऐसी सलाह दी, जिसकी वजह से उन्होंने इतनी बेहतरीन गेंदबाजी की। यश ठाकुर के मुताबिक केएल राहुल ने उनसे कहा कि आज तुम्हारा दिन है और तुम टीम को मैच जिता सकते हो।
यश ठाकुर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 30 रन देकर 5 विकेट लिए और आईपीएल में पहली बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। उन्हें उनके इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ये लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से किसी भी गेंदबाज का दूसरा सबसे बेस्ट प्रदर्शन है।
केएल राहुल ने मुझे काफी कॉन्फिडेंस दिया - यश ठाकुर
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यश ठाकुर ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मुझे आईपीएल में पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच मिला है और इससे मैं काफी खुश हूं। मैं अपनी टीम के कोच जस्टिन लैंगर, मोर्ने मोर्कल और कप्तान केएल राहुल का आभार प्रकट करना चाहता हूं। इन लोगों ने मेरे ऊपर काफी ज्यादा विश्वास जताया है। जब मयंक यादव इंजरी का शिकार होकर बाहर चले गए तो केएल राहुल ने मुझसे यही कहा कि आज ये तुम्हारा दिन हो सकता है और तुम टीम को मैच जिता सकते हो। उन्होंने मुझे खुद के ऊपर भरोसा रखने के लिए कहा।
आपको बता दें कि एकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया और लगातार तीसरी जीत दर्ज की। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 18.5 ओवर में सिर्फ 130 रन पर ही सिमट गई।