Aakash Chopra Sunrisers Hyderabad Playing 11: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होने में अब चंद दिनों का वक्त बचा है। 22 मार्च से इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग के इस सीजन का आगाज होने जा रहा है। आईपीएल में इस बार अपना जलवा दिखाने के लिए सभी 10 टीमें पूरी तरह से बेताब नजर आ रही है। जो इन दिनों अपने-अपने घरेलू वेन्यू पर जमकर मेहनत करने में जुटी हैं।
आईपीएल के इस सीजन के लिए एक बार फिर से पिछले साल धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद भी तैयार है। ऑरेंज आर्मी ने पिछले सीजन खिताबी जंग में जगह बनाई थी। हालांकि उन्हें उस वक्त फाइनल में केकेआर से मात खानी पड़ी। लेकिन पैट कमिंस की कप्तानी में इस बार टीम खिताबी जीत जरूर हासिल करना चाहेगी।
आकाश चोपड़ा ने SRH की संभावित प्लेइंग 11 का किया चयन
सभी टीमों की नजरें अपनी संतुलित और मजबूत प्लेइंग-11 बनाने को लेकर टिकी हैं। तो इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11 कैसी होगी। उनके 11 में क्या कॉम्बिनेशन होने वाला है। इसे लेकर भी फैंस काफी एक्साइडेट होंगे। इसी बीच दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने ऑरेंज आर्मी की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 का चयन किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से सनराइजर्स हैदराबाद की बेस्ट प्लेइंग-11 को सामने रखा है। जिसमें इस दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट ने ऑरेंज आर्मी के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को ओपनिंग के लिए चुना है। तो वहीं उन्होंने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को नंबर-3 के लिए रखा है। आकाश ने इसके बाद टीम की बैटिंग यूनिट में हेनरिक क्लासेन, नितीश रेड्डी और अभिनव मनोहर को शामिल किया है।
इसके बाद दिग्गज कमेंटेटर ने आगे बताया कि वो नंबर-7 पर कप्तान पैट कमिंस को रखेंगे। तो वहीं इसके बाद हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, राहुल चाहर और एडम जंपा को जगह दी। इस तरह उन्होंने चाहर और जंपा के रूप में दो लेग स्पिनर चुने हैं।
आकाश चोपड़ा के द्वारा चुनी गई सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नितीश रेड्डी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम जंपा