Ajinkya Rahane on KKR Defeat : आईपीएल 2025 का 39वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता को 39 रनों से बुरी तरह हरा दिया। केकेआर की टीम ईडेन गार्डेंस के मैदान में 199 के टारगेट का पीछा नहीं कर पाई। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को मिली इस हार के बाद टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। रहाणे ने कहा कि इस पिच पर 199 का टारगेट हासिल किया जा सकता था।
पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 198/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कोलकाता की टीम पूरे ओवर खेलकर 159/8 का ही स्कोर बना पाई। वेंकटेश अय्यर फिर फ्लॉप रहे और उनके बल्ले से 14 रन आए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जरूर कुछ बेहतरीन शॉट खेले लेकिन वह भी 36 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हो गए। आंद्रे रसेल ने 15 गेंदों में 21 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 14 गेंदों में 17 रन की पारी खेली। मौजूदा सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे रहमानुल्लाह गुरबाज सिर्फ 1 रन बनाकर पहले ही ओवर में आउट हो गए। उनके जोड़ीदार सुनील नरेन भी खास कमाल नहीं दिखा पाए और 13 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजों पर निकाली भड़ास
बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा,
मेरे हिसाब से 199 रन को यहां पर हासिल किया जा सकता था। गेंदबाजी में हमने गेम में काफी अच्छी तरह से वापसी कर ली थी। जब आप 199 का टारगेट चेज कर रहे हो तो फिर यह उम्मीद करते हैं कि आपके ओपनर्स आपको अच्छी शुरुआत देंगे। इस पूरे टूर्नामेंट में हम ओपनिंग को लेकर काफी स्ट्रगल कर रहे हैं। मुझे लगता है कि 199 का टारगेट हासिल किया जा सकता था। हमने गेंदबाजी तो काफी अच्छी की लेकिन बल्लेबाजी काफी खराब की। हमें जितना जल्द हो सके, उतना जल्द सीखना होगा। हमें यहां के कंडीशंस के बारे में अच्छी तरह से पता है लेकिन हमारी ओपनिंग साझेदारी ही अच्छी नहीं हुई।