Ambati Rayudu Picks MI Probable XI: IPL 2025 का बिगुल बजने में अब सिर्फ 6 दिन बाकी बचे हैं। एक बार फिर से टीमों के बीच एक खिताब को जीतने की रेस लगेगी, जिसे लेकर तमाम क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। आईपीएल के 18वें सीजन के आगाज से पहले कई पूर्व क्रिकेटर्स टीमों की बेस्ट प्लेइंग 11 चुन रहे हैं। इसी बीच सीएसके के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायडू ने मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 का चुनाव किया है और उन्होंने इसमें सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी है।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान रायडू ने मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 को चुनते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि रोहित शर्मा के साथ रेयान रिकेल्टन ओपनिंग कर सकते हैं, क्योंकि वो कीपिंग भी कर सकते हैं। तीन और चार नंबर पर तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव का लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन लगाएंगे। पांच नंबर पर हार्दिक पांड्या और छह पर नमन धीर। इसके बाद 7, 8, 9, 10 पर क्रमश: पर मिचेल सैंटनर, जसप्रीत बुमराह, दीपक और ट्रेंट बोल्ट होंगे।'
इसी के साथ रायडू ने कहा कि उनके हिसाब से 11वें नंबर पर किसी युवा भारतीय खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है, जो कि कंडीशंस पर निर्भर करेगा।
अंबाती रायडू द्वारा चुनी गई मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, रेयान रिकेल्टन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, कंडीशंस के हिसाब से कोई यंग इंडियन प्लेयर
इम्पैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा
बता दें कि मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में अपने सफर का आगाज 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी। जिसका आयोजन सीएसके के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इस बार भी हार्दिक पांड्या के हाथों में एमआई की कमान होगी, जो पिछली बार कप्तान के तौर पर बिल्कुल भी प्रभावित नहीं कर पाए थे।
हालांकि, इस बार MI के कई प्लेयर पहले से ही शानदार फॉर्म में हैं। इनमें रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और सैंटनर जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार संयुक्त रूप से आईपीएल की सबसे कामयाब टीम टूर्नामेंट में विरोधियों के दांत खट्टे कर पाती है या नहीं।