Ambati Rayudu On RR Performance in IPL 2025: राहुल द्रविड़ की कोचिंग में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2025 में अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, टीम को सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है जबकि 6 में हार का सामना करना पड़ा है। आरआर को लगातार 4 हार का सामना करना पड़ा है। टीम की आखिरी जीत मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ आई थी।
आरआर पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर अंबाती रायुडू ने आरआर पर सवाल उठाए हैं। रायुडू ने आरआर के पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 9 रन न बनाने पाने के कारण टीम की जमकर आलोचना की है।
आरआर के युवाओं पर निवेश को लेकर अंबाती रायुडू ने उठाए सवाल
अंबाती रायुडू ने कहा,
“उन्होंने पिछले कुछ सालों में युवाओं पर बहुत ज्यादा निवेश किया है। उन्हें इससे क्या मिला है? उन्हें आईपीएल जीते हुए 17 साल हो गए हैं और वे हमेशा ऐसा ही दिखाते हैं। जैसे कि यह उनकी ताकत है। ऐसा लगता है जैसे वे खेल के लिए कोई बड़ी चैरिटी कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। आप यहां मुकाबला करने आए हैं।”
रायुडू ने आईपीएल के मौजूदा तरीके में आरआर की अप्रोच पर बात करते हुए कहा,
“आप यहां आईपीएल जीतने आए हैं और टीमों ने आईपीएल जीतने के लिए कई सही तरीके अपनाए हैं। फिर भी वे उनमें से किसी को भी फॉलो नहीं करते हैं। और फिर वे चाहते हैं कि लोग एक अच्छी टीम के रूप में उनकी प्ररेणा करें। क्योंकि वे दुनिया भर के युवाओं को एक मंच देते हैं।”
रायुडू की कमेंट्री पर उठ रहे सवाल
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अंबाती रायुडू अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। अंबाती आईपीएल के दौरान अपनी कमेंट्री को लेकर भी विवादों से घिरे हुए हैं। दरअसल अंबाती की कमेंट्री चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान और खिलाड़ी एमएस धोनी की तरफ झुकाव के कारण जांच के दायरे में आ गई है। सीजन 18 की शुरुआत में धोनी के समर्थन में अंबाती का एक ट्वीट काफी वायरल हुआ, जिसे लेकर फैंस ने पूर्व खिलाड़ी की जमकर आलोचना की।