Ambati Rayudu On SRH Struggle IPL 2025 :आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का बुरा समय खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हैदराबाद को अपने पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद पांच मुकाबलों में से 4 हार और एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है।
पहले मैच में हैदराबाद ने तूफानी बल्लेबाजी करके सीजन में जीत के साथ आईपीएल का आगाज किया था, लेकिन पहले मैच के बाद ऐसा लग रहा है जैसे वह कोई और ही टीम थी। अब सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार हार को लेकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके अंबाती रायुडू ने बात की।
SRH के गेंदबाजों को अंबाती रायुडू ने ठहराया दोषी
अंबाती रायुडू ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर कहा,
"मुझे लगता है कि यह उनकी बल्लेबाजी से ज्यादा उनकी गेंदबाजी की वजह से है। क्योंकि मिडिल के ओवरों में उनके पास कोई ऐसा नहीं है, जो आकर अहम विकेट निकाल सके या सामने वाली टीम को दबाव में डाल सके। देखिए गुजरात टाइटंस ने साई किशोर, राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ कैसा प्रदर्शन किया है। उन्होंने वाकई दबाव बनाया।"
रायुडू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ हैदराबाद की गेंदबाजी पर बात की और कहा,
"लेकिन एसआरएच के लिए मुझे नहीं लगता कि वे विकेट लेने की कोशिश करेंगे। वह सिर्फ रन बचाने की कोशिश कर रहे हैं और बल्लेबाज को बाउंड्री लगाने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। आप मिडिल के ओवरों में एक आम तरह की गेंदबाजी के साथ आईपीएल नहीं जीत सकते। आपको विकेट लेने के लिए सही में अच्छे गेंदबाजों की जरूरत है।
सनराइजर्स हैदराबाद vs गुजरात टाइटंस मैच का हाल कैसा रहा
अगर सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मैच की बात करें तो हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 152 रन बनाए, लेकिन टीम के लिए सिर्फ दो गेंदबाज विकेट निकालने में सफल हुए। मोहम्मद शमी ने 2 विकेट और कप्तान पैट कमिंस ने एक विकेट अपने नाम किया, जिसके चलते गुजरात ने 7 विकेट से 17वें ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।