Anil Kumble lauds Dewald Brevis: भले ही चेन्नई सुपर किंग्स को बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सीएसके का एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के जरिए सभी का दिल जीतने में कामयाब रहा। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, तो डेवाल्ड ब्रेविस हैं। ब्रेविस को शुक्रवार को चेन्नई के लिए अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले भी ब्रेविस की बल्लेबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
बता दें कि ब्रेविस को चेन्नई ने मिड सीजन में गुरजपनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है। दक्षिण अफ्रीका के इस युवा खिलाड़ी ने अपने पहले ही मैच में जिस तरह से दमखम दिखाया, उससे उन्होंने साबित कर दिया है कि सीएसके की मैनेजमेंट ने उनके ऊपर भरोसा दिखाकर कोई भी गलत फैसला नहीं लिया है।
कुंबले ने जियो हॉटस्टार पर ब्रेविस के संदर्भ में बात करते हुए कहा, 'स्पिन खेलने की उनकी क्षमता वाकई बेहतरीन है। चेन्नई में खेलना आसान नहीं है, क्योंकि यहां पर गेंदें रुकती है और टर्न भी होती है। उन्होंने पहले भी दक्षिण अफ्रीका में, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में और अंडर-19 स्तर पर ऐसा किया है, जिसके कारण वे आईपीएल में आए।'
ब्रेविस मुझे यूनिवर्स बॉस की याद दिलाते हैं- अनिल कुंबले
बता दें कि ब्रेविस ने SRH के खिलाफ हुए मैच में 25 गेंदों पर 42 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 छक्के और 1 चौका आया था। ब्रेविस की बल्लेबाजी देखकर कुंबले को क्रिस गेल की याद आ गई।
इस संदर्भ में पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा, 'वह रिप्लेसमेंट के रूप में आए थे। मूल रूप से वह टीम का हिस्सा भी नहीं थे और यह मुझे याद दिलाता है कि कैसे एक 'यूनिवर्स बॉस' (क्रिस गेल) भी 2011 में आरसीबी में रिप्लेसमेंट के रूप में आए थे और एक आइकन बन गए थे। उसी तरह ब्रेविस भी सीएसके के लिए भविष्य के स्टार साबित हो सकते हैं।'
बता दें कि सीएसके ने ब्रेविस को 2.2 करोड़ रूपये में साइन किया था। वह मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। सीएसके के फैन यही उम्मीद करेंगे कि ब्रेविस आगे भी टूर्नामेंट में इसी तरह के प्रदर्शन को जारी रखेंगे।