Fans Reaction on Matheesha Pathirana Bowling: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स एक के बाद एक मुकाबले हारती चली जा रही है। शुक्रवार को चेन्नई ने अपना नौवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला, जिसमें उसे 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। चेपॉक में हुए इस मैच सीएसके ने पहले बल्लेबाजी की और 19.5 ओवरों में 154 रन पर सिमट गई। जवाबी पारी में SRH ने इस टारगेट को 8 गेंदें शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
16 ओवरों तक सीएसके इस मुकाबले में पूरी तरह से बनी हुई थी, लेकिन मथीशा पथिराना ने 17वें ओवर में 15 रन लुटाए और मैच का रुख SRH की तरफ मुड़ गया। पथिराना ने तीन ओवरों में 27 रन खर्च किए और कोई विकेट भी नहीं ले पाए। इस दौरान उन्होंने 5 वाइड भी फेंकी। चेन्नई की इस हार के बाद पथिराना अब फैंस के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
मथीशा पथिराना को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(मथीशा पथिराना द वाइड मैन।)
(सीएसके मैनेजमेंट ने फ्रॉड पथिराना के लिए हेजलवुड को रिलीज कर दिया।)
(यदि 1 गेंद पर 8 रन चाहिए और पथिराना गेंदबाजी कर रहे हैं, तो आप पहले ही मैच जीत चुके हैं।)
(मैं पथिराना को हर मैच में 10 वाइड फेंकते हुए देखता हूं। इस तरह, CSK को केवल उनके लिए 15-20 रन अतिरिक्त बनाने होंगे।)
(सीएसके के फैंस पथिराना लगातार नो बॉल करते देखने के बाद:)
गौरतलब हो कि पथिराना आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा वाइड फेंकने के मामले में टॉप पर हैं। ये श्रीलंकाई गेंदबाज अब तक 22 वाइड गेंदें फेंक चुका है। पथिराना के बाद इस लिस्ट में सीएसके के पूर्व तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (21 गेंद) दूसरे नंबर पर हैं।
SRH ने चेन्नई में दर्ज की पहली जीत
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये जीत काफी खास रही। दरअसल, आईपीएल के इतिहास में ये पहली बार है, जब हैदराबाद की टीम ने सीएसके को चेन्नई में हराया है। इससे पहले SRH ने चेपॉक में 5 मैच खेले थे और उसे हर बार मुंह की खानी पड़ी थी।