Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2025 का 43वां मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और सीएसके को अपनी सातवीं हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.4 ओवर में 155/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका है, जब हैदराबाद ने चेन्नई को उसके होम ग्राउंड में हराया।
CSK बड़ा स्कोर बनाने में रही असफल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही और पारी की पहली ही गेंद पर शेख रशीद आउट हो गए। सैम करन भी 9 रन बनाकर पांचवें ओवर में चलते बने। इसके बाद, आयुष म्हात्रे ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले लेकिन उनकी पारी 30 के निजी स्कोर से आगे नहीं बढ़ पाई। अनुभवी रवींद्र जडेजा ने 17 गेंदों में 21 रन बनाए। डेवाल्ड ब्रेविस ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और आउट होने से पहले 25 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। ब्रेविस ने अपनी पारी में एक चौके के साथ चार छक्के भी लगाए। दीपक हूडा ने 21 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली और किसी तरह सीएसके को 150 के पार पहुंचाया। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।
ईशान किशन और कामिन्दु मेंडिस ने SRH को दिलाई आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत भी खास नहीं रही और अभिषेक शर्मा खाता खोले बिना ही दूसरी गेंद पर आउट हो गए। ट्रेविस हेड ने चार चौके लगाए फिर वह भी 16 गेंदों में 19 रन बनाकर चलते बने। हेनरिक क्लासेन के बल्ले से 7 रन आए। खराब फॉर्म से जूझ रहे ईशान किशन ने अच्छी बल्लेबाजी की और 34 गेंदों में 44 रनों का योगदान दिया। ईशान की पारी में पांच चौके और एक छक्के शामिल रहे। अनिकेत वर्मा ने 19 रन बनाए। आखिरी में कामिन्दु मेंडिस ने 22 गेंदों में 32 और नितीश रेड्डी ने 13 गेंदों में 19 रनों की नाबाद पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से नूर अहमद ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।