Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2025 का 43वां मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन पूरे ओवर खेलने में सफल नहीं हो पाई। सीएसके ने 19.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए और हैदराबाद की टीम को 155 रन का टारगेट दिया है।
आयुष म्हात्रे की तूफानी पारी के बावजूद CSK की शुरुआत रही खराब
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही और पारी की पहली ही गेंद पर विकेट गिर गया। मोहम्मद शमी की बाहर की तरफ मूव होती गेंद ने शेख रशीद के बल्ले का किनारा लिया और स्लिप में अभिषेक शर्मा ने अच्छा कैच लपका। इस तरह युवा बल्लेबाज खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गया। नंबर 3 पर आए सैम करन भी खास कमाल नहीं कर पाए और 10 गेंदों में 9 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, आयुष म्हात्रे ने एक बार फिर अपना तूफानी अंदाज दिखाया और कुछ जबरदस्त शॉट खेले लेकिन फिर वह भी 19 गेंदों में छह चौकों की मदद से 30 रन बनाकर छठे ओवर में 47 रन बनाकर चलते बने। इस तरह सीएसके ने पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 50 रन बनाए।
डेवाल्ड ब्रेविस ने चेन्नई के लिए पहले ही मैच में दिखाया दम
पावरप्ले के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा अनुभवी रवींद्र जडेजा और युवा डेवाल्ड ब्रेविस पर आ गया। इन दोनों ने 24 गेंदों में 27 रनों की साझेदारी की लेकिन फिर जडेजा 21 रन बनाकर बोल्ड हो गए। ब्रेविस ने सीएसके के लिए अपने डेब्यू मैच में कुछ धमाकेदार शॉट खेले लेकिन फिर उनका कामिन्दु मेंडिस ने एक जबरदस्त कैच लपका। इस तरह ब्रेविस 25 गेंदों में एक चौके और चार छक्के की मदद से 42 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, शिवम दुबे भी बड़े शॉट खेलने के प्रयास में लपके गए और उन्हें 12 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।
एमएस धोनी समेत लोअर ऑर्डर के अन्य बल्लेबाज रहे फ्लॉप
आठवें नंबर पर आए कप्तान एमएस धोनी ने शुरुआत में ही चौका लगाकर सकारात्मक शुरुआत की लेकिन फिर हर्षल पटेल की गेंद पर पॉइंट्स में अभिषेक शर्मा को कैच दे बैठे और 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इंपैक्ट प्लेयर अंशुल कंबोज भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं नूर अहमद ने 4 रन बनाए। आखिरी में दीपक हूडा ने कुछ शॉट लगाए लेकिन फिर वह भी 21 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए और सीएसके की पारी एक गेंद शेष रहते ही समाप्त हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।