CSK vs SRH: डेवाल्ड ब्रेविस की धुआंधार पारी पर कामिन्दु मेंडिस ने लगाया ब्रेक, पकड़ा हैरतअंगेज कैच; फैंस ने भी की तारीफ

IPL 2025, CSK vs SRH, Kamnidu Mendis, Dewald Brevis
कामिंडू मेंडिस कैच पकड़ने के दौरान (Pc: IPL)

Kamindu Mendis Catch of Dewald Brevis: आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है और टूर्नामेंट में आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं। चेपॉक में हो रहे इस मैच में चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। सीएसके की पारी के दौरान डेवाल्ड ब्रेविस काफी जबरदस्त पारी खेलते हुए नजर आए, लेकिन उनकी इस इनिंग पर ब्रेक लगाने का काम कामिंडू मेंडिस ने किया, जिन्होंने लॉन्ग ऑफ पर उनका एक अविश्वसनीय कैच लपका।

Ad

यह वाकया चेन्नई की पारी के 13वें ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे हर्षल पटेल ने किया। इस ओवर से पहले यानी 12वें ओवर में ब्रेविस ने मेंडिस की जमकर पिटाई की और 3 छक्के लगाए थे। हर्षल के ओवर में भी ब्रेविस ने अपनी यही कोशिश जारी रखने का प्रयास किया और चौथी गेंद पर छक्का लगाने में भी कामयाब रहे। पांचवीं गेंद पर भी ब्रेविस ने लॉन्ग ऑफ की तरफ हवा में जोरदार शॉट लगाया। गेंद को हवा में देखकर मेंडिस ने बाईं ओर तेजी से दौड़ लगाई और हवा में डाइव लगाकर गेंद को दोनों हाथों से लपक लिया। कैच पकड़ते समय वह पूरी तरह से हवा में थे। मेंडिस के इस कमाल के कैच को देखकर हर कोई हैरान हो गया।

आप भी देखें ये वीडियो:

Ad

मेंडिस के इस कैच पर फैंस के भी जबरदस्त रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। कुछ फैंस इसे कैच ऑफ द टूर्नामेंट भी बता रहे हैं। आइए कुछ रिएक्शंस पर नजर डालें:

Ad

(कैच ऑफ द टूर्नामेंट।)

Ad

(इसमें कोई संदेह नहीं है। टूर्नामेंट का सबसे बढ़िया कैच।)

Ad
Ad

(ग्लेन फिलिप्स की तरह उड़े।)

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ब्रेविस ने सीएसके के लिए अपने डेब्यू मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया और महज 25 गेंदों पर 42 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 1 चौका लगाया। ब्रेविस के आउट होने के बाद सीएसके के रनों की रफ्तार एकदम धीमी हो गई है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही तमों के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। अभी तक के परफॉरमेंस को देखें, तो एसआरएच का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications