IPL 2025: क्या डेवाल्ड ब्रेविस CSK vs SRH मैच में खेल रहे हैं? 

2025 IPL - Chennai Super Kings v Sunrisers Hyderabad - Source: Getty
2025 IPL - Chennai Super Kings v Sunrisers Hyderabad - Source: Getty

Dewald Brevis, CSK vs SRH: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हो रहा है। ये मैच चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक में हो रहा है, जिसमें पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। मैच के आगाज से पहले चेन्नई के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई। दरअसल, सीएसके ने अपनी प्लेइंग 11 में धाकड़ बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को एंट्री दी है। वो रचिन रवींद्र की जगह अंतिम एकादश में आए हैं।

Ad

बता दें कि ब्रेविस इससे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं। सीएसके ने ब्रेविस को मिड सीजन में गुरजपनीत सिंह के चोटिल हो जाने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया है। सीएसके के स्क्वाड में एक विदेशी प्लेयर का स्लॉट खाली था। चेन्नई ने ब्रेविस को 2.2 करोड़ रूपये में साइन किया है। ब्रेविस के आने से चेन्नई का बैटिंग क्रम मजबूत होगा, जो रुतुराज गायकवाड़ के जाने के बाद कमजोर नजर आ रहा था।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में ब्रेविस को प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया था। लेकिन SRH के खिलाफ उन्हें खिलाया गया है, क्योंकि इस समय चेन्नई के लिए हर मैच को जीतना जरुरी है।

Ad

चेन्नई ने अपनी प्लेइंग 11 में कुल दो बदलाव किए हैं। ब्रेविस के साथ-साथ दीपक हुड्डा की भी प्लेइंग 11 में एंट्री हुई है। वह विजय शंकर के बाहर होने के बाद टीम में आए हैं।

IPL 2025 के 43वें मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स : शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, सैम करन, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, दीपक हुड्डा, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

इम्पैक्ट सब : अंशुल कंबोज, आर अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवर्टन

सनराइज़र्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), ज़ीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट।

इम्पैक्ट सब : ट्रेविस हेड, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, सचिन बेबी, राहुल चाहर

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications