Arshdeep Singh Reacts on Punjab Kings Win : आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार जीत मिली। इस जीत में पंजाब किंग्स के प्रमुख तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का योगदान काफी अहम रहा। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। पंजाब किंग्स को पहली सफलता उन्होंने ही दिलाई और जीत के बाद उन्होंने बताया कि किस खिलाड़ी का विकेट शुरुआत में लेना काफी अहम था।
धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 236 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। प्रभसिमरन सिंह ने 48 गेंद पर सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। इस टारगेट के जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 7 विकेट खोकर 199 रन ही बना सकी। लखनऊ के लिए आयुष बदोनी ने 40 गेंद पर 74 रन बनाए। इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ के भी बेहद करीब पहुंच गई है। टीम ने अभी तक 11 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 7 मैचों में जीत मिली है और 15 अंकों के साथ टीम दूसरे पायदान पर आ गई है।
मिचेल मार्श को रोकना काफी जरुरी था - अर्शदीप सिंह
मैच के बाद बातचीत के दौरान पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
शुरुआत के ओवरों में वो मूवमेंट मिल रहा था। मुझे यहां गेंदबाजी करके काफी मजा आया। दूसरी पारी के दौरान मौसम ठंडा हो गया था और इसी वजह से थोड़ा स्विंग भी मिलने लगा था। इससे हमें काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस मिला। कई सारी चीजें जिसमें हम अभी भी सुधार कर सकते हैं। मिचेल मार्श का विकेट काफी अहम था और मैं नेहाल वाढेरा को देख रहा था कि वो कैच वो ले लें। क्योंकि आपको पता है कि मिचेल मार्श काफी खतरनाक प्लेयर हैं और जब वो आक्रामक बैटिंग करने लगते हैं तो फिर उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए हमें वो शुरुआती विकेट निकालना था। नेहाल वाढेरा को क्रेडिट जाता है जो उन्होंंने इतना बेहतरीन कैच लिया। उनके टॉप-3 काफी रन बना रहे थे। इसलिए हमने प्लान बनाया था कि जितना जल्दी उनके 3 विकेट ले लेंगे, हमारा पलड़ा भारी हो जाएगा।