Why Ashutosh Sharma not Picked in DC Playing 11: आईपीएल के 18वे सीजन ने अपने एक हफ्ते को पूरा कर लिया है और अब दूसरे डबल हेडर का रोमांच आ गया है। जहां इस सुपर संडे को डबल फाइट में पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। विशाखापट्टनम में खेले जा रहे इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी कर रही है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपने घर में खेले जा रहे इस मैच में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी हो चुकी है। जो पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। दिल्ली की टीम में केएल राहुल की तो वापसी हुई है लेकिन पिछले मैच में टीम को जीत दिलाने वाले युवा स्टार बल्लेबाज आशुतोष शर्मा को प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिल सका है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्यों नहीं मिल सका आशुतोष शर्मा को मौका?
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11 देखने के बाद फैंस केएल राहुल का नाम देखकर खुश तो हो गए लेकिन आशुतोष शर्मा का नाम नहीं दिखा जिससे वो हैरान हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ पिछले मैच में उनके जबड़े से जीत छिलकर दिल्ली कैपिटल्स की झोली में डालने वाले आशुतोष शर्मा को इस मैच में प्लेइंग-11 में मौका क्यों नहीं मिल पाया? इसकी वजह हर कोई जानना चाहता है।
दिल्ली कैपिटल्स ने आशुतोष को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में किया है शामिल
चलिए आपको बताते हैं कि आशुतोष शर्मा को इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले 11 में मौका क्यों नहीं दिया। दरअसल उन्होंने इस युवा होनहार बल्लेबाज को इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट में रखा है। ऐसे में अब मध्यप्रदेश के ये नौजवान खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में नजर आ सकता है। क्योंकि उन्होंने पिछले मैच में भी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ही बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम को आखिरी ओवर्स में तय दिख रही हार को जीत में बदला था। अब आशुतोष शर्मा से इस मैच में भी कुछ वैसी ही उम्मीद है। उन्होंने पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ 30 गेंद में 66 रन की नाबाद पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए थे।