Axar Patel Statement ON DC Defeat : आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को आखिरकार अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने होम ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में 12 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि एक समय यह मैच भी दिल्ली कैपिटल्स की गिरफ्त में था लेकिन आखिर में बल्लेबाजों की तरफ से की गई लापरवाहियों की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। यही वजह है कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल खुश नहीं हैं और उन्होंने बल्लेबाजों को लताड़ लगाई है।
टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को एक समय जीत के लिए आखिरी दो ओवर में 23 रन चाहिए थे। आशुतोष शर्मा एकदम सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि 19वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने रन आउट के रूप में लगातार तीन विकेट गंवा दिए और मुकाबला हार गए। टीम के तीन खिलाड़ी लगातार रन आउट हुए। इससे पहले केएल राहुल समेत मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज भी फ्लॉप रहे थे।
अक्षर पटेल ने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार
मैच के बाद अक्षर पटेल ने बताया कि उनकी टीम से क्या गलती हो गई जिसकी वजह से उन्हें हार मिली। अक्षर पटेल ने कहा,
यह मैच हमारे बैग में था। हालांकि मिडिल ऑर्डर में कुछ खराब शॉट्स और सॉफ्ट डिस्मिसल की वजह से हमने मुकाबले को गंवा दिया। आप हर समय निचले क्रम के बल्लेबाजों के ऊपर सबकुछ नहीं छोड़ सकते हैं। हालांकि अब इस बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। यह एक बुरा दिन था। आधे स्टेज के बाद मैं खुश था। गेंद शुरु में थोड़ा रुककर आ रही थी लेकिन बाद में बल्लेबाजी बेहतर हो गई थी। ओस की वजह से भी हमें फायदा हुआ।
आपको बता दें कि रविवार को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को 12 रन से हराकर उनके विजय रथ को रोका। डीसी के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 206 रन का टारगेट रखा था। जवाबी पारी में डीसी 19 ओवर खेलने के बाद 193 रन पर ऑलआउट हो गई।