Axar Patel Reacts on Delhi Capitals Defeat : आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही दिल्ली कैपिटल्स को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। उन्हें सबसे पहले आरसीबी से अपने होम ग्राउंड में हार मिली और अब केकेआर से भी वो हार गए हैं। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में केकेआर को आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान अक्षर पटेल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स को क्यों इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल 2025 क 48वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी। फाफ डू प्लेसी ने 45 गेंद पर 62 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। दिल्ली कैपिटल्स की होम ग्राउंड में यह लगातार दूसरी हार है।
हमने 15-20 रन ज्यादा दे दिए थे - अक्षर पटेल
मैच के बाद बातचीत के दौरान अक्षर पटेल ने अपनी टीम की सबसे बड़ी गलती के बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से जिस तरह की विकेट थी और पावरप्ले में हमने जिस तरह की बॉलिंग की थी, उसे देखते हुए हमने 15-20 रन ज्यादा दे दिए थे। इसके अलावा हमने सॉफ्ट तरीके से कुछ विकेट भी गंवा दिए थे। बल्लेबाजी के दौरान कुछ बल्लेबाज असफल रहे थे लेकिन कुछ बैटर्स ने अच्छा योगदान दिया था और गेम को करीब लेकर गए थे। जब विपराज बैटिंग कर रहे थे तो एक उम्मीद थी। अगर आशुतोष शर्मा भी वहां होते तो हम पहले मैच जैसा कारनामा दोहरा सकते थे। अच्छी बात यह है कि 3-4 दिनों का ब्रेक है और उम्मीद है कि हम इस हार से रिकवर करने में कामयाब रहेंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी लाइन-अप को देखकर लगा था कि वे इस टारगेट को शायद आसानी से हासिल कर लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।