Captains not to Face Ban for Slow Over Rate: आईपीएल के 18वें सीजन को रोमांचक बनाने के लिए बीसीसीआई कोई कसर नहीं छोड़ रहा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बोर्ड ने कई नए नियमों को लागू किया है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि अब टूर्नामेंट के दौरान स्लो ओवर रेट के चलते कप्तानों के ऊपर बैन नहीं लगाया जाएगा। वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर वाला नियम आईपीएल 2027 तक जारी रहेगा।
स्लो ओवर रेट पर कप्तानों को मिलेगी ये सजा
बता दें कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले गुरुवार को मुंबई ने बीसीसीआई के अधिकारियों और सभी टीमों के कप्तानों के साथ अहम बैठक हुई। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें, तो इस मीटिंग में बीसीसीआई ने सभी कप्तानों को बताया कि धीमी ओवर गति के लिए कप्तानों को मैच के लिए बैन नहीं किया जाएगा।
आईपीएल में भी आईसीसी की तरह डिमेरिट पॉइंट सिस्टम लागू होगा, जिनकी गणना तीन साल तक की जाएगी। स्लो ओवर रेट की वजह से कप्तान को डिमेरिट पॉइंट मिलेंगे, लेकिन उनके ऊपर मैच को लेकर कोई भी बैन नहीं लगेगा।
नए नियम के अनुसार लेवल 1 के अपराध पर 25 से 75 प्रतिशत मैच फीस के साथ डिमेरिट अंक भी मिलेंगे, जबकि लेवल 2 के अपराध पर चार डिमेरिट अंक मिलेंगे। हालांकि, मैच रेफरी हर चार डिमेरिट अंक के लिए 100 प्रतिशत या अतिरिक्त डिमेरिट अंक का जुर्माना लगा सकता है। इससे भविष्य में मैच से बैन भी लग सकता है।
मालूम हो कि आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनके ऊपर पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट की वजह से एक मैच का बैन लगा था। यही वजह यही कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में सूर्यकुमार यादव टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।
वहीं, अब इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर बनाया गया नियम अभी ऐसे ही कुछ सालों तक जारी रहेगा। आगामी टूर्नामेंट में इस बार गेंदबाजों को भी बीसीसीआई ने एक बड़ी राहत दी है। दरअसल, अब वे गेंद की शाइन बरकरार रखने के लिए लार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस नियम पर 2020 के बाद से बैन लगा हुआ था।