KKR vs CSK IPL 2025: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 के 57वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 179/6 का स्कोर बनाया, जवाब में चेन्नई की टीम ने 19.4 ओवर में 183/8 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
रहाणे-रसेल ने KKR को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया
टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज 11 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। यहां से सुनील नरेन और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मिलकर स्कोर को 69 तक पहुंचाया। नरेन ने 17 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 26 रनों की पारी खेली। अंगकृष रघुवंशी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। रहाणे ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अर्धशतक से चूक गए और 33 गेंदों में 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आंद्रे रसेल ने आक्रामक अंदाज दिखाया और 21 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। मनीष पांडे 28 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से नूर अहमद ने कहर बरपाया और सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।
डेवाल्ड ब्रेविस और उर्विल पटेल ने दिखाया तूफानी अंदाज
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके दोनों ओपनर खाता खोले बिना ही आउट हो गए। इसके बाद, अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे उर्विल पटेल ने तूफानी अंदाज दिखाया और सिर्फ 11 गेंदों में 31 रन जड़ दिए। उर्विल की पारी में एक चौका और चार छक्के शामिल रहे। आर अश्विन 8 और रवींद्र जडेजा 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नंबर 6 पर आए डेवाल्ड ब्रेविस ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा। ब्रेविस ने 25 गेंदों में चार चौके और चार छक्के की मदद से 52 रन बनाए। शिवम दुबे ने भी अच्छी पारी खेली और 40 गेंदों में 45 रन बनाए। आखिरी में एमएस धोनी ने 16 गेंदों में नाबाद 16 रन बनाकर चेन्नई को जीत दिला दी। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वैभव अरोड़ा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
चेन्नई की मौजूदा सीजन में यह 11 मैचों में तीसरी जीत है। वहीं कोलकाता की 12 मैचों में छठी हार है। अब उसके खाते में 11 अंक हैं और उसके दो मैच शेष है। ऐसे में वह अधिकतम 15 अंक ही हासिल कर पाएगी। इसी वजह से प्लेऑफ के दृष्टिकोण से केकेआर का सफर लगभग समाप्त हो गया है।