CSK Best Playing 11 : आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स अपने अभियान का आगाज रविवार 23 मार्च को करेगी। चेन्नई सुपर किंग्स का पहला ही मैच पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ है। इसका मतलब कि एक धमाकेदार मुकाबला फैंस को देखने को मिल सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स के पास इस बार भी कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इसी वजह से अगर हम उनकी प्लेइंग इलेवन तैयार करें तो वो काफी सॉलिड नजर आ रही है।
वैसे तो चेन्नई सुपर किंग्स की ओवरऑल प्लेइंग इलेवन पूरी तरह से सेट है लेकिन हम आपको बताते हैं कि अगर डेवोन कॉनवे नहीं खेलते हैं तो फिर उस परिस्थिति में सीएसके की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है। आइए जानते हैं कि डेवोन कॉनवे की गैरमौजूदगी में चेन्नई सुपर किंग्स किन 11 प्लेयर्स के साथ मैदान में उतर सकती है।
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ओपन करते हुए नजर आएंगे। उनके साथ डेवोन कॉनवे अभी तक ओपन करते आए हैं लेकिन अगर वो नहीं खेलते हैं तो फिर उनके ही देश के एक और खिलाड़ी रचिन रवींद्र से ओपन कराया जा सकता है। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रचिन रवींद्र ने ओपनिंग करते हुए काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ के साथ वो ओपन करते हुए नजर आएंगे।
इसके बाद तीसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी बैटिंग करते हुए नजर आएंगे और चौथे नंबर पर विजय शंकर खेल सकते हैं। उनके खेलने से टीम का एक फायदा यह भी होगा कि गेंदबाजी का ऑप्शन मिल जाएगा। इसके बाद तीन और ऑलराउंडर सैम करन, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। एम एस धोनी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे। रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्पिनर के रूप में टीम का हिस्सा होंगे। फैंस को कई सालों के बाद अश्विन येलो जर्सी में दिखेंगे और जडेजा के साथ एक बार फिर उनकी जोड़ी दिखेगी। इसके बाद दो तेज गेंदबाज के रूप में मथीशा पथिराना और खलील अहमद खेल सकते हैं।
डेवोन कॉनवे के बगैर CSK की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एम एस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना और खलील अहमद।