CSK vs PBKS Playing 11 Prediction : आईपीएल 2025 का 49वां मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। चेन्नई की टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है। उन्हें अगर किसी भी तरह से अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है तो फिर आज होने वाले मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी होगा। पांच बार की चैंपियन टीम का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में काफी खराब रहा है और अब एक हार उसे टॉप 4 की रेस से बाहर कर देगी। इसी वजह एमएस धोनी चाहेंगे कि उनकी टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करे। दूसरी तरफ पंजाब का प्रयास एक बार फिर से जीत की लय तलाशने का होगा, साथ ही प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने पर भी होगा।
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का एकसमय पंजाब किंग्स के खिलाफ काफी जबरदस्त रिकॉर्ड था लेकिन पिछले कुछ समय से सीएसके को कई बार का मुंह देखना पड़ा है। इसी वजह से दोनों के बीच हार-जीत का अंतर काफी कम रह गया है। आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभाविक प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार मुकाबले हार रही है। उन्होंने प्लेइंग इलेवन में कई सारे बदलाव करके देख लिए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। खासकर अपने होम ग्राउंड में सीएसके को लगातार हार मिल रही है। वहीं पंजाब किंग्स की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। ऐसे में उनके प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम ही दिखती है। ग्लेन मैक्सवल को लेकर जरूर सवालिया निशान हो सकता है कि उन्हें जगह मिलेगी या नहीं।
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की संभावित Playing 11
चेन्नई सुपर किंग्स - शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, दीपक हुडा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना और अंशुल कंबोज/आर अश्विन।
पंजाब किंग्स - प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहाल वाढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह ओमरजई/जेवियर बार्टलेट, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार।