CSK vs PBKS Toss and Playing 11 Update: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच है। इसमें पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टॉस जीतने के बाद श्रेयस ने बताया कि ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हैं और इसी वजह से वह आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। वहीं चेन्नई ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है।
टॉस जीतने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। हमें पिछले मैच में अंक नहीं मिल पाए थे लेकिन हम सिर्फ प्रक्रिया पर ध्यान दे रहे हैं। लड़के काफी अच्छे मूड में हैं और पूरा ध्यान मैच पर है। अय्यर ने आगे जानकारी दी कि मैक्सवेल की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है। हालांकि, अय्यर ने यह नहीं बताया कि मैक्सवेल शेष सीजन से बाहर हो गए हैं या नहीं लेकिन उन्होंने कहा कि अभी तक हमने रिप्लेसमेंट के बारे में नहीं सोचा है। इसका अप्रत्यक्ष रूप से मतलब है कि शायद मैक्सवेल का सफर आईपीएल 2025 में चोट के कारण जल्दी ही खत्म हो गया।
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी से शुरुआत में अगले सीजन में खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं अगले मैच के लिए भी आ रहा। कहा कि अब हमारा ध्यान सम्मान के लिए खेलने पर है। ज्यादातर गेम जो आप घर पर खेलते हैं। घरेलू लाभ बहुत महत्वपूर्ण है जिसे हम भुनाने में असमर्थ रहे हैं। हम एक ऐसी टीम रहे हैं जहां हम बहुत बदलाव नहीं करते हैं। लेकिन इस सीजन हमने बहुत बदलाव किए हैं।यदि आपके अधिकांश खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं, तो आप 1-2 खिलाड़ियों को बदलते हैं। लेकिन इस सीजन यह हमारे लिए काम नहीं किया है। यह मेगा ऑक्शन के बाद का पहला सीजन भी है। इसलिए आपके मन में कुछ होता है लेकिन आपको देखना होता है कि एक बल्लेबाज किस जगह बेहतर फिट होगा।
IPL 2025 के 49वें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स
चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हूडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, मार्को यानसेन, अजमतुल्लाह ओमरजई, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर्स: प्रभसिमरन सिंह, मुशीर खान, विजयकुमार वैशाक, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे