CSK vs RR Winner Prediction: आईपीएल 2025 में अब लीग स्टेज तेजी से अपने समापन की ओर बढ़ रहा है और फैंस भी प्लेऑफ मैचों के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टूर्नामेंट में मंगलवार को सीजन का 62वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें पांच बार की चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। आइए जानें कौन सी टीम इस मुकाबले को जीत सकती है।
बता दें कि सीएसके और राजस्थान दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। हालांकि, इनकी कोशिश आगामी मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधारने की होगी। सीएसके की बात करें, तो उसने अब तक टूर्नामेंट में 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसने सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा है। चेन्नई को 9 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है और टीम 6 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है।
दूसरी तरफ, राजस्थान की टीम कल इस सीजन में अपना अंतिम मुकाबला खेलने उतरेगी। संजू सैमसन की टीम मौजूदा इवेंट में 13 मैचों में से सिर्फ 3 बार जीत का स्वाद चखने में सफल हुई है। हालांकि, वो बेहतर रन रेट के चलते सीएसके से एक स्थान ऊपर है।
CSK vs RR के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जितने ही मैच खेले गए हैं, उसमें दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी है। इन दोनों के बीच अब तक 30 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें चेन्नई ने 16 बार बाजी मारी है और 14 मौकों पर राजस्थान ने जीत हासिल की है। इस तरह रिकॉर्ड को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि कल फैंस को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा।
CSK vs RR में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला
इस मैच में जीत के लिए राजस्थान रॉयल्स को फेवरेट कहना गलत नहीं होगा। इसकी बड़ी वजह है कि RR का सीएसके के मुकाबले प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और टीम ने कई मौकों पर एकजुट होकर परफॉर्म किया है। राजस्थान की टीम गेंदबाजी के विभाग में अक्सर मार खा जाती है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी काफी अच्छी रही है। ऐसे में सीएसके को एक और बार मौजूदा सीजन में हार का सामना करना पड़ सकता है।