Aakash Chopra CSK playing 11: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। शनिवार को शुरू होने वाले इस सीजन के लिए मंच पूरी तरह से तैयार है जहां अब खिलाड़ियों के उतरने का इंतजार है। इस सीजन के लिए सभी 10 टीमें अपने बेस्ट प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेंगी, जिसके लिए इस वक्त सभी टीमों के थिंक टैंक में रणनीति तैयार हो रही होगी।
आईपीएल के इस सीजन में सभी टीमों की प्लेइंग 11 की तस्वीर तो तभी साफ हो पाएगी, जब वो टीमें मैदान में अपने मिशन के लिए उतरेंगी। लेकिन इसी बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स सभी टीमों को लेकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। जिसमें भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम की संभावित प्लेइंग 11 का चयन किया है।
आकाश चोपड़ा ने चुनी चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11
जी हां, स्टार क्रिकेट कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में अपना मत देने वाले आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11 चुनी है, जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के दो स्टार खिलाड़ी डेवॉन कॉनवे और रचिन रवींद्र दोनों को मौका दिया है। चोपड़ा ने नंबर के हिसाब से पूरी प्रेडिक्टेड प्लेइंग 11 को सामने रखा है।
डेवॉन कॉनवे और रचिन रवींद्र दोनों को दिया मौका
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे ओपनर बल्लेबाज होंगे। जिससे टीम को लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन मिलेगा। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रवींद्र को तीसरे नंबर पर रखा है। इसके बाद चौथे क्रम के लिए राहुल त्रिपाठी को जगह दी है।
इस दिग्गज ने आगे सीएसके की बैटिंग लाइन अप में नबंर-5 पर शिवम दुबे और इसके बाद सैम करन को भी मौका दिया है। चोपड़ा के अनुसार बैटिंग यूनिट में रवींद्र जडेजा को नंबर 7 और नंबर 8 के लिए महेंद्र सिंह धोनी को चुना है। इसके बाद बॉलिंग लाइन अप में आर अश्विन, खलील अहमद और मथीसा पथिराना को रखा है और एक मजबूत प्लेइंग 11 तैयार की है।
आकाश चोपड़ा का मानना है कि इम्पैक्ट प्लेयर के लिए पहले गेंदबाजी आने पर श्रेयस गोपाल और मुकेश चौधरी अच्छे विकल्प हैं। तो वहीं उन्होंने इसके बाद दीपक हुड्डा और विजय शंकर को बैटिंग ऑप्शन बताया है।
आकाश चोपड़ा के द्वारा चुनी गई CSK की प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवॉन कॉनवे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, मथीसा पथिराना, खलील अहमद