CSK vs DC Match Report: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखते हुए जीत की हैट्रिक लगाई है। आज डीसी ने टूर्नामेंट के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हराया। पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने पूरे ओवर खेलने के बाद 183/6 का स्कोर बनाया था। जवाबी पारी में सीएसके पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 158 रन ही बना पाई।
केएल राहुल ने खेली जबरदस्त पारी
मुकाबले की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का निर्णय लिया, जो टीम के लिए शुरुआत में थोड़ा गलत साबित हुआ क्योंकि धाकड़ बालेबाबज जेक फ्रेजर-मैकगर्क पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। खलील अहमद ने उन्हें अपना शिकार बनाया। हालांकि, इसके बाद केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने मोर्चा संभाला और सीएसके के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और पावरप्ले में 51 रन बटोरे।
पोरेल 20 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, राहुल ने बतौर ओपनर खेलते हुए कमाल का फॉर्म दिखाया और 51 गेंदों पर 77 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के ठोके। इन दोनों का विकेट गिरने के बाद बाकी कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और अंतिम ओवरों में टीम ज्यादा रन नहीं बना सकी। हालांकि, डीसी 6 विकेट खोकर 183 रन बनाने में सफल रही। चेन्नई की तरफ से खलील अहमद सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर दो विकेट लिए।
सीएसके के बल्लेबाजों ने किया शर्मनाक प्रदर्शन
टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों की ओर से बेहद शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। रचिन रवींद्र (3), डेवोन कॉनवे (13) और रुतुराज गायकवाड़ (5) जैसे बल्लेबाजों ने एक बार फिर से फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरा। इसके बाद शिवम दुबे भी 15 रनों की मामूली पारी खेलकर पवेलियन लौटे।
(खबर अपडेट हो रही है. ..)