KL Rahul Brilliant Knock : आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 184 रनों का टारगेट रखा है। पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। दिल्ली के लिए इस मैच में केएल राहुल ने ओपन किया और जबरदस्त पारी खेली।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। इस मैच में फाफ डू प्लेसी नहीं खेल रहे थे तो इसी वजह से केएल राहुल ने ओपन किया। हालांकि टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क बिना खाता खोले ही पहले ही ओवर में आउट हो गए। बिना कोई रन बनाए ही टीम को पहला झटका लग गया। हालांकि इसके बाद केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने पारी को संभाल लिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की शानदार साझेदारी हुई। इस दौरान अभिषेक पोरेल ने मात्र 20 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली।
केएल राहुल ने ओपन करते हुए बनाया बड़ा रिकॉर्ड
अभिषेक पोरेल के आउट होने के बाद केएल राहुल और कप्तान अक्षर पटेल ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाज स्कोर को 90 रन तक लेकर गए। अक्षर पटेल ने 14 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रनों की पारी खेली। फाफ डू प्लेसी की जगह इस मुकाबले के लिए युवा बल्लेबाज समीर रिजवी को शामिल किया गया था। हालांकि रिजवी कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। वो 15 गेंद पर 1 चौका और 1 छक्के की मदद से 20 रन ही बना सके। केएल राहुल ने जरूर इस मुकाबले में काफी जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 51 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 77 रनों की धुआंधार पारी खेली। केएल राहुल ने इस पारी के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वो ओपनर के तौर पर आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। चेन्नई की तरफ से खलील अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।