IPL 2025: क्या CSK vs MI मैच हो जाएगा रद्द? IMD की रिपोर्ट ने डराया, फैंस का मजा हो सकता है किरकिरा

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (Photo Credit_iplt20.com)
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (Photo Credit_iplt20.com)

CSK vs MI Match Weather Report: आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी राइवलरी में से एक चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आईपीएल 2025 में रविवार को पहली टक्कर के लिए तैयार हैं। सुपर संडे को डबल हेडर मैच खेले जाने हैं जहां चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ये दोनों ही टीमें आमने-सामने होंगी। इस लीग की सबसे बड़े मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं।

Ad

CSK बनाम MI मैच में कैसा होगा चेन्नई का मौसम?

आईपीएल के इस ब्लॉकबस्टर मैच को लेकर फैंस का उत्साह अपने पूरे चरम पर है और वो इस मुकाबले की पहली गेंद का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस मैच से पहले फैंस को निराशा हाथ लग सकती है। क्योंकि चेन्नई में रविवार का मौसम डरा रहा रहै है। जहां बारिश विलेन बन सकती है और मैच पर बारिश का खलल पड़ने की पूरी उम्मीद की जा रही है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर सबसे बड़ी राइवलरी में से एक मानी जाती है।

रविवार को चेन्नई में बारिश का मंडराने लगा है खतरा

जी हां, ये बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि भारतीय मौसम विभाग यानी IMD की तरफ से कही जा रही है। IMD के अनुसार तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में रविवार, 23 मार्च को बारिश की पूरी आशंका है। ऐसे में मैच प्रभावित होने का संकट मंडराने लगा है। मौसम की बात करें तो वहां आसमान में बादल छाए रह सकते हैं तो साथ ही गरज के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश की पूरी संभावना जताई जा रही है।

चेन्नई के मौसम के हिसाब से तापमान पर नजर डाले तो ये 27 डिग्री से लेकर 35 डिग्री तक होने की संभावना है। ऐसे में उमस भी महसूस हो सकती है। वैसे इस बात की भी संभावना है कि बारिश पूरे मैच पर खलल शायद ही डालेगी। जिससे उम्मीद की जा रही है कि इस मैच में ओवर्स की कटौती जरूर हो सकती है। लेकिन कुछ ओवर्स का मैच होने की भी उम्मीद है। लेकिन IMD की माने तो पूरे मैच का बिना किसी खलल के होना काफी मुश्किल है। ऐसे में फैंस को यहां निराश होना पड़ सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications