Memes on Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच जारी हो गया है। टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इसमें रोहित शर्मा ने अपने फ्लॉप प्रदर्शन से फैंस को निराश किया। वो डक का शिकार हुए।
चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में हो रहे इस मैच में सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। धाकड़ बल्लेबाज रोहित बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। खलील अहमद ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें शिवम दुबे के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। हिटमैन अपने इस शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर अब फैंस के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर रोहित की पारी को लेकर मजेदार मीम्स देखने को मिल रहे हैं।
रोहित शर्मा के ऊपर बने Memes पर एक नजर
रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
डक पर होने के साथ दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। दरअसल, एमआई के पूर्व कप्तान रोहित अब आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। ये 18वां मौका रहा, जब रोहित डक पर आउट हुए हैं। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक भी आईपीएल में 18-18 बार डक का शिकार हुए हैं।
गौरतलब हो कि रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में मैच विनिंग पारी खेली थी और एमआई के फैंस को उम्मीद थी कि वो आईपीएल में भी उस फॉर्म को जारी रख पाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रोहित के जल्दी आउट होने से बाकी टीम भी दबाव में आ गई और सीएसके ने मैच पर पूरी तरह से पकड़ बना ली है। अब ये देखना दिलचस्प हो होगा कि सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी कितना बड़ा स्कोर खड़ा कर पाती है।