CSK vs MI Match Win Prediction : आईपीएल 2025 में रविवार को डबल हेडर है। पहला मैच जहां सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। वहीं दूसरा मुकाबला काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है। इसकी वजह यह है कि इस मुकाबले में आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड में खेला जाएगा और ऐसे में पूरी तरह से पीली जर्सी स्टेडियम में नजर आने वाली है।
अगर हम चेन्नई सुपर किंग्स टीम की बात करें तो उनके पास रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, कप्तान ऋतुराज गायकवा, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे, एम एस धोनी और रवींद्र जडेजा जैसे कई बड़े खिलाड़ी हैं। इसके अलावा आर अश्विन पर भी काफी ज्यादा निगाहें रहने वाली हैं जो लंबे समय के बाद चेन्नई की टीम में वापसी कर रहे हैं। वहीं मुंबई इंडियंस को इस मैच में हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी। बैन की वजह से वो यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव इस पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
CSK vs MI के बीच आईपीएल में हेड टू हेड आंकड़े
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें रही हैं। दोनों ही टीमों ने पांच-पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। वहीं अगर दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों पर नजर डालें तो फिर यहां पर मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है। आईपीएल इतिहास में अभी तक मुंबई और चेन्नई के बीच कुल मिलाकर 37 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान चेन्नई को 17 और मुंबई इंडियंस को 20 मैचों में जीत मिली है। सीएसके की टीम चाहेगी कि अपने होम ग्राउंड में इस फासले को थोड़ा कम किया जाए।
CSK vs MI में कौन जीत सकता है पहला मैच
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही काफी बेहतरीन टीमें हैं। इसी वजह से इस मुकाबले में यह प्रेडिक्ट करना काफी मुश्किल है कि कौन जीत सकता है। चुंकि मैच चेन्नई में है तो थोड़ा एडवांटेज सीएसके को मिल सकता है और वो इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं। ऐसे में उनकी जीत के आसार थोड़ा ज्यादा हैं।