3 खिलाड़ी जो मुंबई इंडियंस के लिए CSK के खिलाफ कर सकते हैं रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग 

मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच सीएसके के खिलाफ खेलेगी (Pc: Will Jacks Instagram)
मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच सीएसके के खिलाफ खेलेगी (Pc: Will Jacks Instagram)

Rohit Sharma Opening Partner: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच हुआ, जिसमें रजत पाटीदार की टीम 7 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही। अब फैंस को मेगा इवेंट के तीसरे मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मैच 23 मार्च को शाम साढ़े 7 बजे से चेपॉक में खेला जाना है।

Ad

इस मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा के साथ कौन सा खिलाड़ी ओपनिंग करेगा, इसे लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई। पिछले कुछ सीजन से ईशान किशन रोहित के ओपनिंग पार्टनर हुआ करते थे, जो अब टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में इस बार हिटमैन को नया ओपनिंग पार्टनर मिलेगा। आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो मुंबई इंडियंस के लिए CSK के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।

3. रॉबिन मिंज

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस के स्क्वाड में हिस्सा हैं। पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस ने उन्हें खरीदा था, लेकिन वो दुर्घटना का शिकार होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। मिंज घरेलू क्रिकेट में कई मौकों पर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का लोहा मनवाया चुके हैं। ये युवा बल्लेबाज हार्ड हिटिंग के लिए जाना जाता है, इसी वजह से एमआई ने उनके ऊपर दांव लगाया था। मिंज को अगर मौका मिलता है, तो उसे भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

2. रेयान रिकेल्टन

रेयान रिकेल्टन के रूप में मुंबई इंडियंस के पास एक और ओपनर का विकल्प मौजूद है। दक्षिण अफ्रीका के इस 28 वर्षीय प्लेयर ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने पहले मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा रिकेल्टन ने कुछ समय पहले संपन्न हुए SA20 लीग के तीसरे सीजन में भी बल्ले से धमाल मचाया था। रिकेल्टन का मौजूदा फॉर्म काफी जबरदस्त है, ऐसे में वो रोहित के साथ मिलकर मुंबई को सीएसके के खिलाफ होने वाले मैच में तेज शुरुआत दिला सकते हैं।

1. विल जैक्स

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर विल जैक्स IPL 2024 में आरसीबी की टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार वो मुंबई इंडियंस के लिए जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जैक्स रोहित के ओपनिंग पार्टनर बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं, इसके पीछे की मुख्य वजह उनका अनुभव है। दाएं हाथ के इस खिलाड़ी को विश्व की कई बड़ी टी20 लीग्स में खेले का अच्छा-खासा अनुभव है। जैक्स इस फॉर्मेट में 5000 से अधिक रन बना चुके हैं। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि सीएसके के खिलाफ रोहित शर्मा-विल जैक्स ही MI की पारी की शुरुआत करेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications