CSK took revenge from Jitesh Sharma: आईपीएल 2025 के 8वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हुआ। इस मैच में सीएसके ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने कप्तान रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए। वहीं आरसीबी के विकेटकीपर जितेश शर्मा छह गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए। जितेश शर्मा जैसे ही आउट हुए तो मैदान पर एक गाना काफी सुनने को मिला, यह गाना शायद जितेश शर्मा के लिए चेन्नई की तरफ से तंज में था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो।
डोसा, इडली, सांभर... जितेश शर्मा के आउट होने पर चेन्नई ने लिया बदला
दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आरसीबी के विकेटकीपर जितेश शर्मा से पूछा गया कि जब उन्होंने "सीएसके" सुना तो उनके दिमाग में क्या आया। उन्होंने वायरल गाना गाकर जवाब दिया, डोसा, इडली, सांबर, चटनी चटनी, जिसका इस्तेमाल अक्सर सोशल मीडिया पर दक्षिण भारत के लोगों का मजाक उड़ाने के लिए किया जाता है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
वहीं आरसीबी बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले में चेन्नई से जितेश शर्मा के आउट होने के बाद मैदान पर एक गाना सुनने को मिला। जैसे उन पर तंज कसा हो गया, जैसे ही जितेश शर्मा आउट हुए तो चेपॉक के डीजे ने खास अंदाज में उन्हें ट्रोल किया, मैदान पर डोसा, इडली, सांबर, चटनी सुनने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, फैन भी इस वीडियो पर कमेंट कर जितेश शर्मा के खूब मजे ले रहे हैं।
जितेश शर्मा का चेन्नई सुपर किंग्स पर तंज वायरल वीडियो
आपको दिखाते हैं फैंस के कमेंट्स
फैन ने कमेंट कर लिखा कि अगली बार बोलने से पहले सोंचेग जरुर
वहीं एक अन्य फैन ने जितेश शर्मा पर तंज कसते हुए लिखा कि यह डिसर्व करते हैं।
वहीं एक अन्य फैन ने लिखा कि और ज्यादा होना चाहिए।