IPL 2025 का धमाकेदार आगाज, वीकेंड के टूटे सभी रिकॉर्ड; टीवी और डिजिटल दोनों पर दिखा दबदबा

Neeraj
India-IPL T20 - Source: Getty
पहले वीकेंड में ही स्टार खिलाड़ी एक्शन में रहे - Source: Getty

IPL 2025 JioStar viewership: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन काफी शानदार तरीके से शुरू हुआ है। आईपीएल की प्रसारणकर्ता जियोस्टार ने एक आंकड़ा साझा किया है जिसके मुताबिक यह आईपीएल के किसी भी सीजन का सबसे धमाकेदार पहला हफ्ता साबित हुआ है। आईपीएल 2025 को शुरू हुए अभी एक सप्ताह का समय पूरा भी नहीं हुआ है और यह वीकेंड लीग के लिए काफी शानदार साबित हो रहा है। जियोहॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर मिलाकर 4956 करोड़ मिनट आईपीएल के मैच लाइव देखे गए हैं। टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म को मिलाकर जियोस्टार ने काफी शानदार शुरुआत की है।

Ad

जियोहॉटस्टार पर डिजिटल माध्यम से मैच देखने वालों की संख्या पहले तीन मैचों में पिछले सीजन के मुकाबले 40 प्रतिशत अधिक देखने को मिली। कुल मिलाकर 137 करोड़ व्यू आए हैं जिसमें 3.4 करोड़ की सबसे अधिक संख्या एक समय पर देखने को मिली है। यह आंकड़े केवल पहले तीन मैचों के ही हैं जिससे पता चलता है की शुरुआत कितनी शानदार रही है। टीवी की बात की जाए तो BARC के डाटा के हिसाब से पहले वीकेंड पर नया रिकॉर्ड बना है जहां 25.3 करोड़ दर्शक देखने को मिले हैं। टीवी पर 2770 करोड़ मिनट मैच देखा गया है जो पिछले साल की अपेक्षा 22 प्रतिशत अधिक है।

जियोस्टार ने मैच देखने के अनुभव को एक नया रूप दिया है। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोहॉटस्टार दोनों पर 12 भाषाओं में 25 से अधिक फीड्स के साथ मैच दिखाए जा रहे हैं। जियोहॉटस्टार की इंटरएक्टिव फीचर्स जिसमें लाइव चैट्स, पोल्स, प्रेडिक्शन, और वर्चुअल वॉच पार्टियां शामिल हैं ने दर्शकों का अनुभव एकदम बदल दिया है। जियो ने अकेले काम करते हुए नई टेक्नोलॉजी पर काम करना शुरू कर दिया था। 2022 फीफा विश्व कप में ही उन्होंने कई सारे कैमरा एंगल प्रदान किए थे। इसके साथ ही स्टार ने भी पिछले सीजन हॉटस्टार के लिए मैक्सव्यू का एक फीचर निकाला था। इसमें फोन को सीधा रखते हुए मैक्स व्यू में मैच का आनंद लिया जा सकता है। अब दोनों कंपनियां साथ आ गई हैं तो टेक्नोलॉजी में और भी नई-नई चीजें देखने को मिल रही हैं। अधिक भाषाओं में कमेंट्री का भी लाभ मिल रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications