Social Media Reaction on Tim David Inning: IPL 2025 के आठवें मैच में आज पांच बार ट्रॉफी जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी की टक्कर हो रही है। चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहे इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 196 रन बनाए हैं। हालांकि, एक समय पर ऐसा लग रहा था कि जैसे आरसीबी की टीम 175-180 तक का टोटल बना पाएगी, लेकिन टिम डेविड ने जिस तरह से फिनिशर की भूमिका निभाई, उसे देखकर सभी हैरान हैं।
दरअसल, टिम डेविड ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 8 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए। उन्होंने 20वें ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाई, जिसे सैम करन ने किया। दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर की इस पारी से आरसीबी के फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
टिम डेविड की पारी को लेकर आए रिएक्शंस
(आखिरी ओवर में टिम डेविड।)
(आखिरी ओवर में टिम डेविड:)
(यदि टिम डेविड लिविंगस्टोन की जगह नंबर 5 पर आते हैं तो आरसीबी का स्कोर 220 के पार होता।)
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड को आरसीबी ने आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दूसरे ही मैच में साबित कर दिया कि फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर भरोसा करके कोई गलती नहीं की है।
इस मुकाबले में डेविड के अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने भी कमाल की बल्लेबाजी की। उन्हें तीन जीवनदान मिले, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। पाटीदार ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इन पारियों की मददद से आरसीबी निर्धारित 20 ओवर खेलकर 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाने में सफल हो पाई।
यह एक चुनौतीपूर्ण टारगेट है और उम्मीद है कि आरसीबी जीत हासिल करने में कामयाब होगी, अगर ऐसा होता है तो ये 17 सालों बाद ये टीम चेन्नई में जीत के सूखे को खत्म करेगी।
(खबर अपडेट हो रही है. ..)