Aniket Verma Brilliant Innings vs DC in IPL 2025: आईपीएल का मतलब वैसे तो इंडियन प्रीमियर लीग होता है। लेकिन ये टी20 लीग वास्तविक रूप से तो भारतीय क्रिकेट में छुपी प्रतिभा के लिए इंडियन पहचान लीग का काम कर रही है। यहां इस मंच पर हर सीजन कई युवा छुपी प्रतिभा निखरकर सामने आती है। जिसमें आईपीएल के 18वें सीजन में भी ये सिलसिला जारी है और अब तक खेले गए सिर्फ 10 मैचों के सफर में कई टैलेंटेड खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बनायी है।
ऑरेंज आर्मी के 30 लाख के खिलाड़ी ने उड़ाई दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की नींद
जिसमें अब एक और नाम शामिल हो गया है। जिसने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाका किया है। जी हां... आईपीएल के इस सीजन रविवार को डबल हेडर टक्कर में पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑरेंज आर्मी के करोड़ों में बिकने वाले बड़े-बड़े तूफानी बल्लेबाज पूरी तरह से फुस्स रहे। लेकिन उसी बीच सिर्फ एक 30 लाख के खिलाड़ी ने तूफान मचा दिया।
विशाखापट्टनम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की खतरनाक बैटिंग यूनिट को देखने का बेसब्री से इंतजार था। जहां अभिषेक शर्मा से लेकर ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन वहीं 30 लाख रूपये के नायाब हीरे ने तहलका मचा दिया। उत्तर प्रदेश के झांसी से ताल्लुक रखने वाले 23 साल के अनिकेत वर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज गेंदबाजों की नींद उड़ा दी।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अनिकेत वर्मा ने खेली 41 गेंद में 74 रन की पारी
अनिकेत वर्मा ने इस मैच में अपनी टीम की तरफ से बल्लेबाजी में वनमैन आर्मी शो का प्रदर्शन किया और सिर्फ 41 गेंद में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 74 रन कूट डाले। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के तमाम गेंदबाजों को निशाने पर लिया। जहां उन्होंने मिचेल स्टार्क से लेकर कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा जैसे नामी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। खासकर अनिकेत ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल की जबरदस्त धुलाई की और इस मैच में आकर्षक पारी खेली।
अनिकेत वर्मा की बात करें तो ये युवा होनहार खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद को सिर्फ 30 लाख रुपये में मिल गया। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनिकेत को जब ऑरेंज आर्मी ने खरीदा तो किसी ने ऐसा अनुमान नहीं लगाया था। लेकिन सिर्फ 3 पारी में ही इस बल्लेबाज ने दिखा दिया की उनके भी खून में ऑरेंज आर्मी वाला एटीट्यूड है और वो हेड, अभिषेक या क्लासेन से कम नहीं हैं।