Jack Fraser-McGurk and Axar Patel Amazing Catch: आईपीएल के 18वें सीजन का रोचक सफर जारी है। जहां दूसरे डबल हेर के मैच खेले जा रहे हैं। इस रविवार को पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। जहां सनराइजर्स हैदराबाद की पारी बुरी तरह से फ्लॉप रही और दिल्ली कैपिटल्स की शानदार गेंदबाजी के सामने 18.4 ओवर में ही सिर्फ 163 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई।
दिल्ली कैपिटल्स के फील्डर्स ने पकड़े अद्भुत कैच
विशाखापट्टनम में खेले जा रहे इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की खतरनाक बल्लेबाजी यूनिट पर टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने ब्रेक लगाया। जिन्होंने इस पारी में 5 विकेट झटके। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की इस शानदार गेंदबाजी में फील्डर्स का कमाल का योगदान रहा। जिन्होंने मैदान में इस मैच के दौरान कुछ जबरदस्त कमिटमेंट दिखाए और लाजवाब कैच पकड़कर हर किसी को हैरान कर दिया।
जी हां... दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में कमाल की फील्डिंग दिखायी। जहां मैच के दौरान 2 कैच तो ऐसे पकड़े गए हैं कि आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। टीम के कप्तान अक्षर पटेल और युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर-मैक्गर्क ने जबरदस्त कैच पकड़े और मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी के बीच महफिल लूट ली।
जैक फ्रेजर-मैक्गर्क ने अनिकेत को 'सुपरमैन' बनकर भेजा पवेलियन
जिसमें पहला मैच तो टीम के ओपनर बल्लेबाज जैक फ्रेसर-मैक्गर्क की तरफ से देखने को मिला। इस कंगारू युवा खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा का कमाल का कैच लिया। अनिकेत वर्मा दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों पर टूट पड़े थे। लेकिन तभी 16वें ओवर में कुलदीप यादव की एक गेंद अनिकेत ने डीप मिडविकेट की तरफ फ्लेट खेल दी। वहां पर खड़े मैक्गर्क ने सुपरमैन की तरह हवा में छलांग लगाते हुए निश्चित छक्के को कैच में बदल लिया और हर किसी को हैरान कर दिया।
अक्षर पटेल ने पकड़ा हर्षल पटेल का जबरदस्त कैच
इसके बाद दूसरा कैच दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने पकड़ा। अक्षर ने पारी के 19वें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर हर्षल पटेल का शानदार कैच लिया। इस गेंद को हर्षल पटेल ने एक्ट्रा कवर की तरफ खेला। जहां अक्षर पटेल मौजूद थे। उन्होंने लंबी छलांग लगाते हुए एक बेहतरीन कैच किया। इस कैच ने हर्षल पटेल की पारी पर ब्रेक लगा दिया।